ABVP ने छत्तीसगढ़ के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, नक्सली हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Edited By Vijay, Updated: 07 Apr, 2021 05:29 PM

abvp tribute to martyrs of chhattisgarh protests against naxalite attack

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर विद्यार्थी परिषद ने नक्सलियों के विरोध में जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों...

शिमला (योगराज/अम्बादत्त): छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर विद्यार्थी परिषद ने नक्सलियों के विरोध में जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा भारतीय सेना के जवानों पर एक कायराना हमला किया गया है, जिससे हमारे सेना के जवान शहीद हुए हैं।
PunjabKesari, ABVP Image

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का विचार चीन के माओ से प्रेरित होकर इस देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। इस देश की विडंबना है कि इसी विचार से प्रेरित होकर कुछ राजनीतिक संगठन भी इस देश में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। चाहे वो सेना को बलात्कारी कहकर सेना का मनोबल गिराने की बात हो या फिर भारत के जवानों की शहादत पर जेएनयू में वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा डफली बजाकर जश्न मनाना हो, ऐसे विचार के लोगों ने हमेशा अपना असली चेहरा देश के समक्ष रखा है। आज समाज में ऐसे बौद्धिक आतंकवाद से ग्रस्त लोगों के सामाजिक बहिष्कार करने की आवश्यकता है, जो इन नक्सलवादियों का समर्थन करते हैं।
PunjabKesari, ABVP Image

विशाल वर्मा ने कहा कि इस देश में बार-बार इन नक्सलियों द्वारा ऐसे कायराना हमले किए जाते हैं। यहां के स्थानीय लोगों को बरगलाने का कार्य किया जाता है। इनके पीछे इस देश के देश विरोधी संगठन इन्हें बरगलाने का कार्य करते हैं। यहां के लोगों की गरीबों का फायदा उठाया जाता है। वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार से मांग करती है कि भारतीय सेना को अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित किया जाए और उन्हें इन नक्सलियों के खात्मे के लिए खुली छूट दी जाए। इनकी इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!