सैनेटाइज करने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला

Edited By prashant sharma, Updated: 11 May, 2021 11:00 AM

a fire broke out in the fire brigade s car while sanitizing

ज्वालाजी के वार्ड नम्बर 6 में सैनेटाइज करने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौजूद एक पम्प में अचानक आग लग गई। एकाएक आग लग जाने से स्थानीय लोग भी यहां एकत्रित हो गए

ज्वालामुखी (नितेश) : ज्वालाजी के वार्ड नम्बर 6 में सैनेटाइज करने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौजूद एक पम्प में अचानक आग लग गई। एकाएक आग लग जाने से स्थानीय लोग भी यहां एकत्रित हो गए व तुरन्त हालात पर काबू पाने के लिए बिना देर किए यहां 10 से 12 पानी की बाल्टियां फैंककर तुरंत आग पर काबू पाया गया व एक बड़ा हादसा होने से बचाया गया। बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण अचानक गाड़ी में रखे पम्प में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये घटना सोमवार दोपहर के समय की है जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी वार्ड नम्बर 6 को सैनेटाइज करने हुए पहुंची थी। वहीं समय रहते हुए स्थानीय लोगों की मदद से यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया गया नही तो यहां एक बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता है। वहीं तकनीकी खराबी के कारण अचानक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में आग लगने की खबर भी शहर में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव गोस्वामी ने बताया कि ज्वालाजी के वार्ड नम्बर 6 में जब वह मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों के साथ वार्ड को सैनेटाइज़ करवा रहे थे तो उस समय ये हादसा पेश आया लेकिन हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!