TGT नॉन मैडीकल टैट में 92 फीसदी परीक्षार्थी फेल

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 29 Sep, 2020 06:59 PM

92 candidates fail in tgt non medical tet

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई टैट टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में मात्र 8.95 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हुए हैं। उक्त परीक्षा में लगभग 92 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8...

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई टैट टीजीटी नॉन मैडीकल में मात्र 8.95 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हुए हैं। उक्त परीक्षा में लगभग 92 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों (टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी नॉन मैडीकल, टीजीटी (मैडीकल), जेबीटी, एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा जून-2020 की परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रदेश स्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया गया था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी बोर्ड की बैवसाइट पर टैट जून लिंक पर जाकर अपना रोल नम्बर डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। टीजीटी आर्टस विषय के एक अभ्यार्थी का परिणाम आरएलडी रखा गया है जबकि जेबीटी विषय का एक अभ्यार्थी का नलक से संबंधित मामला पाए जाने पर यूएमसी रखा जा रहा है। उक्त अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पूर्व में भी जारी अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी अनुसार तैयार किया गया है। परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय के नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।

यह रहा विषयवार परिणाम
टैट आर्टस में 18915 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था जिसमें से 16636 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए। 7074 परीक्षार्थी पास हुए तथा पास प्रतिशतता 42.52 रही। वहीं नॉन मैडीकल में 6631 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था। 5898 परीक्षार्थी अपीयर हुए जिनमें से 528 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 8.95 रही। मैडीकल में 6065 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था जिसमें से 5451 परीक्षार्थी अपीयर हुए जिसमें से 1190 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 21.83 रही। जेबीटी में 8655 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था जिसमें से 7715 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 1566 परीक्षार्थी पास हुए जबकि पास प्रतिशतता 20.3 रही। एलटी में 5497 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था जिसमें से 4987 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 1857 परीक्षार्थी पास तो पास प्रतिशतता 37.24 रही। शास्त्री टैट में 2747 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया जिसमें से 2463 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 526 परीक्षार्थी पास तो पास प्रतिशतता 21.36 रही। पंजाबी में 178 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था जिसमें से 128 परीक्षा के लिए अपीयर हुए। 43 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 33.59 रही। उर्दू में 28 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था जिसमें से 13 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 2 परीक्षार्थी पास हुए जबकि पास प्रतिशतता 15.38 रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!