सैंज घाटी में 7101 दिए प्रज्वल्लित कर दिया ग्रीन दीवाली क्लीन दीवाली का संदेश

Edited By prashant sharma, Updated: 15 Nov, 2020 05:51 PM

7101 in sainz valley ignited the message of green diwali clean diwali

टीम उड़ान की एक और पहल इस दीवाली रंग लाई। उड़ान की टीम ने सैंज व्यपार विकास समिति व सैंजवासियों के साथ मिल कर 7101 दिए प्रज्वल्लित किये।

कुल्लू (दिलीप) : टीम उड़ान की एक और पहल इस दीवाली रंग लाई। उड़ान की टीम ने सैंज व्यपार विकास समिति व सैंजवासियों के साथ मिल कर 7101 दिए प्रज्वल्लित किये। इस कार्यक्रम में जीएसएसएस के प्रधानाचार्य फतेह सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके साथ कारदार तुलसी राम, ढालेराम, केशव राम, गोविंद सिंह, सुरेश कुमार, महेश, मनोहर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने इस पहले की सराहना करते हुए सम्पूर्ण सैंज वासियों को दीवाली की बधाई दी व कोरोना काल में सामाजिक दूरी को बना कर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर सम्पूर्ण उड़ान परिवार को बधाई दी व ग्रीन दीवाली के इस प्रयास की भी सहराना की। साथ ही ढाले राम ने इस तरह सैंज वासियों के एकजूट होने पर खुशी जाहिर की व इस तरह के कार्यक्रम निरंतर करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

टीम उड़ान के संचालक अनिल खत्री व अभिनय ठाकुर ने बताया कि सैंज घाटी में पहली दफा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 7101 दिए जलाए गए। उन्होंने बताया कि उड़ान के बच्चे उन तक इस विचार को ले कर आये और सम्पूर्ण सैंज वासियों की सहायता से ये कर्यक्रम सफल हो पाया। उन्होंने व्यापार विकास समिति सैंज, युवा वर्ग सैंज, महिला मंडल सैंज का विशेष रूप से आभार जताया। इस बीच अमित भट्टी, अंशुल भट्टी, रवि मेहता, ओम रेलु, यशु रेलु, अजय बाटला, अनुज, मनीष, सुमित, चंदन, साहिल, नंदिनी, रानी, रेने, माणिक, क्षितिज, धनंजय, बिके, दीक्षा, आयुष, दिनेश, सात्विक, हैप्पी, अनमोल, नमन,  अंश आदि ने विशेष योगदान दिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!