दीक्षांत समारोह : वन संपदा की रक्षा के लिए 32वें बैच के 52 जवान तैयार

Edited By Vijay, Updated: 06 Mar, 2021 11:17 PM

52 jawans of 32th batch ready to protect forest wealth

सुंदरनगर वन प्रशिक्षण संस्थान एवं रेंजर्स कॉलेज में वन रक्षकों का 6 माह के प्रशिक्षण कोर्स के 32वें बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरणयपाल (प्रशासन) संजय सूद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि...

सुंदरनगर (ब्यूरो): सुंदरनगर वन प्रशिक्षण संस्थान एवं रेंजर्स कॉलेज में वन रक्षकों का 6 माह के प्रशिक्षण कोर्स के 32वें बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरणयपाल (प्रशासन) संजय सूद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। समारोह में संस्थान के संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा, सीएल जोशी उपनिदेशक चंद्रशेखर, पारुल सूद, योगेंद्र शर्मा और वन मंडल अधिकारी सुकेत सुभाष चंद पराशर, मंडलीय प्रबंधक वन निगम अमरीश शर्मा, एसीएफ सुकेत अश्वनी शर्मा भी शामिल हुए।
PunjabKesari, Convocation Image

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि संजय सूद ने वन रक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी व निष्ठापूर्वक वनों की रक्षा एवं सेवा करें जोकि असल में देश की सेवा है। इससे पहले वन प्रशिक्षण संस्थान रेंजर कॉलेज के निदेशक एचके सरवटा ने कोर्स को लेकर रिपोर्ट पेश की। उन्होंने अपनी प्रशिक्षण रिपोर्ट में बताया कि संस्थान द्वारा इस प्रशिक्षण में 10 वन वृतों के 52 पुरुष एवं महिला परीक्षार्थी वन रक्षकों ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। कोविड-19 वायरस की महामारी के दौर में भी प्रशिक्षण केंद्र में रेंजर्स और फोरैस्ट गार्ड को प्रशिक्षण जारी रहा है। 32वें बैच में 52 वन रक्षकों में 27 वन रक्षकों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास किया है। संस्थान में कोविड-19 के सुरक्षा के नियमों को कड़ाई से पालन करते हुए लॉकडाऊन के दौरान भी प्रशिक्षण कार्य चलता रहा है।

दीक्षांत समारोह में वनरक्षक अजय ठाकुर सर्व श्रेष्ठ व विनोद द्वितीय श्रेष्ठ, वनरक्षक अजय ठाकुर वन वृत्त कुल्लू 89.2 प्रतिशत से प्रथम रहे व विनोद कुमार वनरक्षक वन वृत्त चम्बा 86.18 प्रतिशत से द्वितीय श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी घोषित किए और उन्हें स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किए। जगदीश कुमार वनरक्षक को वानिकी में श्रेष्ठ, अजय ठाकुर वनरक्षक को वन्य प्राणी एवं फोरैस्ट प्रोटैक्शन में श्रेष्ठ, राज आशीष उपाध्याय को वन सर्वे एवं इंजीनियरिंग में श्रेष्ठ आने पर रजत पदक प्रदान किए गए। इस बैच की खेलकूद प्रतियोगिता में क्रॉस कंट्री दौड़ पुरुष वर्ग में वनरक्षक सौरव वन्य प्राणी उत्तर धर्मशाला वन वृत्त ने प्रथम, हरदीप कुमार धर्मशाला वन वृत को द्वितीय और आशीष वन्य प्राणी उत्तर धर्मशाला वन वृत्त ने तृतीय स्थान हासिल किया है। महिला वर्ग में पूजा ठाकुर सोलन वन वृत्त प्रथम, धर्मा देवी वन वृत्त नाचन द्वितीय तथा दिशा सोलन वन वृत्त ने तृतीय स्थान हासिल किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!