KCC बैंक निदेशक मंडल के चुनावों में 51 प्रत्याशी मैदान में, 2 जगह निर्विरोध चुने निदेशक

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 24 Sep, 2020 11:35 AM

51 candidates fielded in kcc bank board of directors

केसीसीबी के निदेशक मंडल के 30 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को हुई नामांकन वापसी के साथ जहां दो निदेशक निर्विरोध चुने गए हैं, वहीं 14 निदेशकों के 51 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब केलांग और अंब को छोड़कर केवल 14 अन्य सर्कलों में ही निदेशकों...

धर्मशाला (जिनेश) : केसीसीबी के निदेशक मंडल के 30 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को हुई नामांकन वापसी के साथ जहां 2 निदेशक निर्विरोध चुने गए हैं, वहीं 14 निदेशकों के 51 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब केलांग और अंब को छोड़कर केवल 14 अन्य सर्कलों में ही निदेशकों के चुनाव होगा। जिसमें सबसे ज्यादा 9 प्रत्याशी बैजनाथ सर्कल में हैं जबकि सबसे कम प्रत्याशी नादौन व बंजार में दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला 1425 मतदाता करेंगे। केसीसी बैंक निदेशक मंडल के लिए 30 सितंबर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा जबकि उसके तुरंत बाद मतगणना के साथ परिणामों की घोषणा की जाएगी। निदेशकों के निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की दौड़ के लिए राजनीतिक बिसात बिछेगी। हालांकि मौजूदा समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार है और ऐसे में सरकार की प्रतिष्ठा भी चुनाव में दाव पर लगी हुई है। उधर, निर्वाचन अधिकारी सतवीर मिन्हास व चुनाव अधिकारी अशोक धीमान के मुताबिक नामांकन वापसी के साथ ही केलांग और अंब में निर्विरोध निदेशक चुने जा चुके हैं जबकि अब 14 सर्कलों में निदेशकों के लिए 30 सितंबर को चुनाव होगा। चुनाव प्रचार 28 सितंबर को थमेगा।

कहां कितने प्रत्याशी मैदान में
केसीसी बैंक निदेशक मंडल चुनाव के लिए कुल्लू सर्कल में तीन प्रत्याशी अनुराग प्रार्थी, लता कटोच व प्रेम लता ठाकुर, बैजनाथ में नौ प्रत्याशी अजेश अवस्थी, अश्वनी कुमार दीक्षित, कुलबिंदर राणा, कुलदीप सिंह जंबाल, पवन सुत, प्रकाश चंद, संजीव राणा, सुरिंद्र ठाकुर व उर्मिला भूरिया, भवारना सर्कल से पांच प्रत्याशियों में अमर सिंह, ज्ञान चंद राणा, जगदीश चंद सपहिया, लेख राज राणा व रंजीत सिंह राणा, नगरोटा बगवां से तीन प्रत्याशी भीम सिंह भाटिया, चंद्र भूषण नाग व चंद्र कृष्ण, रैत से चार प्रत्याशी कुलभाष चंद, पितांबर सिंह, रणदीप सिंह व राजीव कुमार महाजन, नूरपुर से तीन प्रत्याशी करनैल सिंह, नरंजन सिंह व पवन सिंह, इंदौरा से चार प्रत्याशी बिशंभर सिंह, कर्ण सिंह, कुलविंदर सिंह व सुनील दत्त, देहरा से तीन प्रत्याशी जतिंदर पाल दत्त, जोगिंदर सिंह व वीरेंद्र सिंह, परागपुर से तीन प्रत्याशी लेख राज, संसार चंद शर्मा व संसार चंद, हमीरपुर से चार प्रत्याशी अनिल कुमार, देश राज शर्मा, देश राज ठाकुर व कुलदीप सिंह पठानिया, नादौन से दो प्रत्याशी आत्म प्रकाश व जैद नाथ, गगरेट से तीन प्रत्याशी गणेश दत्त शर्मा, पवन कुमार व विशाल चौहान तथा ऊना से तीन प्रत्याशी बलवंत सिंह, कमल देव राजीव गौतम शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!