36 घंटों में शोघी बैरियर से शिमला शहर में दाखिल हुए 5 हजार वाहन, पुलिस अलर्ट

Edited By Vijay, Updated: 13 Jun, 2021 09:26 PM

5 thousand vehicles entered shimla city from shoghi barrier in 36 hours

राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है, ऐसे में अब कोरोना महामारी के बीच शिमला पुलिस भी अलर्ट हो गई है। शिमला पुलिस ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक बीते 36...

शिमला (योगराज/जस्टा): राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है, ऐसे में अब कोरोना महामारी के बीच शिमला पुलिस भी अलर्ट हो गई है। शिमला पुलिस ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक बीते 36 घंटों के अंदर शोघी बैरियर से शिमला शहर में 5 हजार गाड़ियां दाखिल हुई हैं, ऐसे में पुलिस का मानना है कि अब पर्यटक अधिक मात्रा में आ रहे हैं, जिसके चलते गाड़ियाें की संख्या बढ़ रही है। शिमला पुलिस पर्यटकों सहित अन्य लोगों की सहायता के लिए हमेशा ही तैयार है। प्रदेश में जब से कोरोना फैला है तबसे लेकर पुलिस पर्यटकों सहित अन्य लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग के बारे में जागरूक कर रही है।

पुलिस ने रिज मैदान पर जागरूक किए लोग

शिमला पुलिस ने पर्यटकों सहित अन्य लोगों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना के नियमों की पालन करें। इन दिनों कोरोना के मामले भले ही कम हुए हैं लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में लोगों को कोरोना से बचने के लिए नियमों की पालना करना जरूरी है। तभी इस महामारी से जंग जीत सकते हैं। रिज मैदान पर पुलिस ने रविवार को लोगों को मास्क पहनने के बारे में भी जागरूक किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!