हिमाचल में कोरोना से 5 की मौत, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी सहित 276 नए मरीज

Edited By Vijay, Updated: 29 Sep, 2020 11:30 PM

5 death and 276 new case of corona in himachal

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को 5 और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मंगलवार को पहली मौत आईजीएमसी में हुई, जहां चौपाल के रहने वाले 69 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा। दूसरी मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई, जहां बिलासपुर जिला के लखनपुर की 73 वषीय...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को 5 और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मंगलवार को पहली मौत आईजीएमसी में हुई, जहां चौपाल के रहने वाले 69 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा। दूसरी मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई, जहां बिलासपुर जिला के लखनपुर की 73 वषीय महिला ने दम तोड़ा। 2 लोगों की मौत टांडा मेडिकल कॉलेज मेें हुई, जिनमें भरमाड़ के 52 वर्षीय व्यक्ति व कनेड धर्मशाला के 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा 5वीं मौत सोलन जिला के बद्दी में हुई है। मूल रूप से कुल्लू जिला के रहने वाला उक्त 44 वर्षीय व्यक्ति बद्दी में सरकारी नौकरी करता था। यह व्यक्ति शूगर पेशैंट था। शूगर बढऩे की शिकायत को लेकर वह 28 सितम्बर को नालागढ़  अस्पताल गया था। इसके बाद शाम को इस व्यक्ति की तबीयत और खराब हो गई और देर रात व्यक्ति सीएच बद्दी इलाज के लिए गया। यहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। इलाज के बाद व्यक्ति को छुट्टी दे दी गई लेकिन मंगलवार दिन में व्यक्ति की तबीयत और बिगड़ गई और दोपहर बाद उसकी मौत हो गई।

वहीं प्रदेश में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी व पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर सहित कोरोना के 276 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक शिमला व सोलन में 59-59, कांगड़ा में 51, सिरमौर में 23, बिलासपुर में 19, चम्बा, मंडी व ऊना में 15-15, कुल्लू में 14, हमीरपुर व लाहौल-स्पीति में 3-3 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा प्रदेश में 364 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं।  इनमें शिमला के 99, ऊना के 71, मंडी के 59, कांगड़ा के 56, कुल्लू के 26, बिलासपुर के 18, सिरमौर के 14, लाहौल-स्पीति के 12, चम्बा के 5 व हमीरपुर के 4 लोग शामिल हैं।

सोलन जिला में कोरोना के 59 नए मामले आए हैं। अहम बात यह है कि इन 59 लोगों में 8 कर्मचारी एक निजी बैंक के हैं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर बैंक को कुछ दिनों के लिए बंद भी किया गया है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया मंगलवार को आए 59 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 47 पुरुष व 12 महिलाएं हैं। इनमें सोलन में 25, बद्दी में 16, नालागढ़ में 6, परवाणु में 6, अर्की में 5 व कसौली का 1 मामला है। इन 59 संक्रमित मामलों में आईएलआई के 20, डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के 32, एसएआरआई का 1, फ्लू का 1 व वालंटियर 5 हैं।

शिमला जिला में पॉजिटिव आए 59 मामलों में 3 मामले संजौली, घणाहट्टी के 2, चौड़ा मैदान के 2, ठियोग के 2, मेहली का 1, कैथू का 1, ब्योलिया का 1, विकासनगर का 1, चक्कर के 3, ढली का 1, कसुम्पटी का 1, बैमलोई का 1, कनलोग का 1, कंडाघाट के 2, कृष्णानगर का 1, आईजीएमसी का 1, केएनएच के पास से 1, टिक्कर के 3, रामपुर के 13, रोहड़ू के 4, मिलिटरी अस्पताल के 2, 4 मामले नेरवा व चौपाल और शिमला में हुए टैस्ट में चम्बा का 1, कुल्लू का 1 और ऊना का 1 पॉजिटिव मामला सामने आया।

सिरमौर जिला में पॉजिटिव पाए गए 23 मामलों में धार भगेहडा़ राजगढ़ का 37 वर्षीय व्यक्ति, देवल टिक्करी पच्छाद की 48 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-4 दुर्गा कालोनी का 20 वर्षीय युवक व 61 वर्षीय महिला, सैनवाला से 56 वर्षीय महिला, 7 वर्ष का बच्चा, ढाबों मोहल्ला से 79 वर्षीय व्यक्ति, बोहलियों से 24 वर्षीय युवक, विक्रम बाग से 36 वर्षीय व्यक्ति, रानीताल से 40 वर्षीय व्यक्ति, त्रिलोकपुर भंडारीवाला से 48 वर्षीय व्यक्ति, मोगीनंद के एक उद्योग से 27 वर्षीय युवक, कच्चा टैंक से 75 वर्षीय व्यक्ति, रानी का बाग से 46 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। रैपिड एंटीजन टैस्ट में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें शिलाई से 3, नाहन से 4 व 2 लोग पांवटा साहिब से हैं।

कुल्लू में पॉजिटिव पाए गए 14 मामलों में ढालपुर से 82 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। इन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी रैफर कर दिया है। इसके आलावा हाथीथान से 62 वर्षीय व्यक्ति, शीतला माता मंदिर के पास से 27 वर्षीय युवती, ढालपुर से 39 वर्षीय महिला, आनी से 23 वर्षीय युवक व 60 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-7 मनाली से 67 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय व्यक्ति व 56 वर्षीय व्यक्ति, मियाबेड़ से 35 वर्षीय महिला, लारजी प्रोजैक्ट में कार्यरत औट मंडी का 42 वर्षीय व्यक्ति तथा पूह से लौटे 22 व 29 वर्षीय सेना के जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। लाहौल-स्पीति में 3 मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं। ये तीनो ग्रिफ कंपनी में काम करते हैं।

मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के 15 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर भी शामिल हैं जबकि सुंदरनगर व नाचन के विधायक अब स्वस्थ हो गए हैं। रैपिड एंटीजन टैस्ट में बाल्ट, टिल्ली, जेल रोड, सरकाघाट, भ्यूली, समखेतर, रेहड़धार, खोलानाला व बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर का एक युवक पॉजिटिव पाया गया है, वहीं बल्ह से 2 और मामले व एक बल्द्वाड़ा से पॉजिटिव आया है। हमीरपुर में रैपिड एंटीजन टैस्ट में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें नादौन के बेला गांव का 6 वर्षीय बच्चा व 38 वर्षीय महिला व उखली क्षेत्र के गोटा गांव की 23 वर्षीय युवती शामिल है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!