43 वैटर्नरी डॉक्टरों के तबादले, पशुपालन विभाग में मचा हड़कंप

Edited By Ekta, Updated: 01 Aug, 2018 12:04 PM

43 veterinary doctors transfer

सरकार ने 43 वैटर्नरी डाक्टरों के तबादले आदेश जारी किए हैं। अधिसूचना के अनुसार सरकार ने डा. सोनी प्रिया को पंथाघाटी शिमला, डा. अंजू बाली पुरु र्थी पांगी (चम्बा), डा. अभिषेक ठाकुर भवारना कांगड़ा, डा. सचिन सूद खानी भरमौर (चम्बा), डा. योगिता को डाडासीबा...

शिमला (राक्टा): सरकार ने 43 वैटर्नरी डाक्टरों के तबादले आदेश जारी किए हैं। अधिसूचना के अनुसार सरकार ने डा. सोनी प्रिया को पंथाघाटी शिमला, डा. अंजू बाली पुरु र्थी पांगी (चम्बा), डा. अभिषेक ठाकुर भवारना कांगड़ा, डा. सचिन सूद खानी भरमौर (चम्बा), डा. योगिता को डाडासीबा कांगड़ा, डा. दीपक शर्मा छनौटा भरमौर (चम्बा), डा. मंजीत कुमार को मिलवां कांगड़ा, डा. रितेश रॉय को बथरी, डा. योगराज को टिकोली मंडी, डा. नवनीत कुमार को समरा, डा. विशाल सनयाल को बाधुनी कांगड़ा, डा. अमित कुमार गोला चम्बा, डा. सुदर्शन लाल को भुट्टी कुल्लू, डा. राकेश कुमार किरटिंग, डा. सीमा शर्मा खजियार चम्बा, डा. राकेश कुमार साच पांगी, डा. अभिनव सोनी गेबोंग किन्नौर, डा. वनीत दीवान चांगो किन्नौर, डा. राजेंद्र सिंह नाहन सिरमौर, डा. शिवानी ठाकुर को बनीखेत चम्बा, डा. तमन्ना गुप्ता सियाचू चम्बा, डा. विपाक्षा मल्होत्रा दरवास चम्बा, डा. भाग चंद कुटारा शिमला, डा. नरेंद्र सिंह हनसा लाहौल-स्पीति, डा. संजीव चौहान चागोन किन्नौर, डा. शालू को भलेई चम्बा, डा. अर्नव शर्मा  झिकनीपुल शिमला, डा. शुगन अग्रवाल सद्दुन हिमगिरी चम्बा, डा. मोहित महाजन सिसू लाहौल-स्पीति, डा. शशि शर्मा हरिपुरधार, डा. कृष्ण देवरु पी किन्नौर, डा. विश्वराज टिपरी, डा. अनिल गुलेरिया भगानी सिरमौर, डा. दिपिका भारती राजपुर सिरमौर, डा. किशोर राणा गमरौर, डा. मनोज कुमार संगनम, डा. मानसी शर्मा बंकलन, डा. संजीव कुमार टिक्क री, डा. अंकुर गुप्ता को नाहन, डा. रशमी ठाकुर को सुंदरघाट, डा. रीता कुमारी जुब्बल, डा. नेहा सूद टिक्क र और डा. महेंद्र ठाकुर से सवारा से भहलोर शिमला भेजा गया है। 


सूची से हड़कंप 
पशुपालन विभाग में एक साथ 43 वैटर्नरी डाक्टरों के तबादलों से हड़कंप मचा गया है। ऐसे में तबादला सूची में शामिल कई डॉक्टरों ने अपने तबादले रु कवाने और मनचाहे स्थान पर करवाने के लिए जुगाड़बाजी भी शुरू कर दी है। इसके तहत कई डॉक्टर मंत्रियों और अपने-अपने विधायकों से संपर्क साध रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह सूची होल्ड कर दी गई है और तबादलों की सूची पर अभी अमल नहीं हो पाया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!