जिला Kangra में बीएसएफ जवानों सहित 43 मरीज कोरोना संक्रमित, 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 19 Sep, 2020 10:43 PM

43 patients including bsf personnel corona infected in district kangra

डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा तथा कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

धर्मशाला (तनुज): डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा तथा कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। इसमें टीएमसी में उपचाराधीन 65 वर्षीय महिला मरीज की शनिवार सुबह मृत्यु हो गई। महिला जोगिंद्रनगर के अजहू गांव की रहने वाली थी। महिला को 17 सितम्बर दोपहर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यह महिला हाईपरटेंशन व टाईप-2 डायबिटीज व तीव्र बुखार की बीमारी से ग्रस्त थी तथा वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। शनिवार सुबह उसकी टीएमसी में मृत्यु हो गई। इसके अलावा कोविड अस्पताल धर्मशाला में भी शनिवार को ऊना के अंब के हीरा नगर कालोनी निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जुखाम, बुखार व सांस लेने की तकलीफ के चलते व्यक्ति को ऊना से 17 सितम्बर को रैफर किया गया था। धर्मशाला कोविड अस्पताल में मरीज का उपचार चला था लेकिन शनिवार को दोपहर बाद 3.30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, जिला कांगड़ा में शनिवार को बीएसएफ जवानों सहित 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बीएसएफ भोई में 39, 55, 50, 38 तथा 50 वर्षीय व्यक्ति कोरेना संक्रमित पाए गए हैं। भौंटा देहरा का 72 वर्षीय व्यक्ति तथा टीएमसी में उपचाराधीन बरांटा पालमपुर का 68 वर्षीय व्यक्ति व ज्वालामुखी के वार्ड नंबर 1 की 26 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित आई हैं।

उन्होंन बताया कि बैजनाथ का 30 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर का 22 वर्षीय युवक, बैजनाथ के पंतेहड़ की 15 वर्षीय युवती, बैजनाथ का 31 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर रजोट की 19 वर्षीय युवती, जयसिंहपुर की 46 वर्षीय महिला, उतरापुर की 46 वर्षीय महिला, नगरोटा बगवां के धलूं का 28 वर्षीय व्यक्ति, जयसिंहपुर के संघोल का 31 वर्षीय व्यक्ति, उतरापुर के 11 वर्षीय व 17 वर्षीय बच्ची, 70 वर्षीय महिला, 20 व 18 वर्षीय युवतियां, 79 व 46 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के मूंदला सुनेहड़ का 22 वर्षीय युवक,पठियार का 56 वर्षीय व्यक्ति, रौंखर का 44 वर्षीय व्यक्ति प 13 वर्षीय बच्ची, पालमपुर के गुजरेड़ा की 39 वर्षीय महिला, जयसिंहपुर के परमान का 40 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ के खड़ा नाल की 38 वर्षीय महिला, गणेश बाजार का 32 वर्षीय व्यक्ति, सकड़ी का 52 वर्षीय व्यक्ति, मैन बाजार का 21 वर्षीय युवक, पालमपुर के घुघर का 63 वर्षीय व्यक्ति, आईमा का 62 वर्षीय व्यक्ति, एम.एच. पालमपुर में 37 वर्षीय व्यक्ति, होल्टा कैंप में 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा टी.एम.सी. में उपचाराधीन लोअर बाजार ऊना की 19 वर्षीय युवती, सारी वार्ड में उपचाराधीन 74 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा के गगल का 52 वर्षीय व्यक्ति, दौलतपुर तियारा का 78 वर्षीय व्यक्ति तथा पालमपुर के वार्ड नंबर 4 की 71 वर्षीय महिला कोविड-19 संक्रमित पाई गई है। सी.एम.ओ. ने बताया कि शनिवार को 13 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!