बडू साहिब में 41वीं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू, हिमाचल की टीम ने जीता पहला मैच

Edited By Vijay, Updated: 18 Sep, 2018 04:05 PM

41th women handball championship started in badu sahib

हिमाचल हैडबाल संघ व कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब द्वारा संचालित इंटरनल विश्व विद्यालय बडू साहिब के संयुक्त तत्वाधान मे मंगलवार को 6 दिवसीय राष्ट्रीय अंडर-20 की 41वीं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता आरंभ हो गई।

राजगढ़ (गोपाल): हिमाचल हैडबाल संघ व कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब द्वारा संचालित इंटरनल विश्व विद्यालय बडू साहिब के संयुक्त तत्वाधान मे मंगलवार को 6 दिवसीय राष्ट्रीय अंडर-20 की 41वीं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता आरंभ हो गई। इस अवसर पर यहां पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने राष्ट्र स्तरीय हैंडबॉल खेलों का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत मे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। बस जरूरत है तो उन्हें निखारने की। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर हिमाचल के ग्रेट खली, सीता गोसाईं, प्रियंका नेगी इत्यादि इसका जीता जागता उदाहरण हैं।

हिमाचल की टीम 18-3 से विजयी
भारतीय ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि जिस तरह की सुविधा बडू साहिब में खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई गई है, वो दिन दूर नहीं जब इस विशाल मैदान से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे। प्रतियोगिता के दौरान सर्वप्रथम हिमाचल व ओडिशा की टीमों में मैच करवाया गया, जिसमें हिमाचल की टीम 18-3 से विजयी रही। यहां जम्मू कश्मीर को छोड़कर बाकी सम्पूर्ण भारत के 28 राज्यों से टीमें पहुंची हैं, जिनमें 450 महिला खिलाड़ी व 100 पदाधिकारी शामिल हैं। प्रतियोगिता के दौरान 6 दिनों में 56 मैच खेले जाएंगे।

बडू साहिब में 3 खेल के मैदान तैयार
हिमाचल हैंडबॉल संघ के जनरल सैक्रेटरी नंद किशोर शर्मा, कार्यकारी अधिकारी प्ररवेश शर्मा,आशीष ढिल्लों, मोहिंदर लाल, शिवराज संधू व  सचिन इत्यादि पदाधिकारियों ने कहा कि बडू साहिब में खिलाड़ियों को उचित खेल का मैदान, रहने-खाने की स्तरीय व्यवस्था प्राप्त हुई है। यहां खिलाड़ियों के लिए खुद को खेल के मामले में निखारने का उचित माहौल उपलब्ध है। बडू साहिब में 3 खेल के मैदान तैयार किए गए हैं ताकि सभी मैच निर्धारित समय पर हो सकें। प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ्य सुविधा के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!