कोरोना जंग के बीच हिमाचल में फिर 33 नए मेडिकल ऑफिसर तैनात, अधिसूचना जारी

Edited By Vijay, Updated: 08 Apr, 2020 09:43 PM

33 new medical officers posted in himachal amid corona war

कोरोना से जंग के बीच हिमाचल में सरकार ने 33 नए मेडिकल ऑफिसरों को तैनाती दी है। इन एमबीबीएस डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया गया है। इन डॉक्टरों की काऊंसलिंग दिसम्बर और मार्च महीने में हुई थी। इन डॉक्टरों...

शिमला (ब्यूरो): कोरोना से जंग के बीच हिमाचल में सरकार ने 33 नए मेडिकल ऑफिसरों को तैनाती दी है। इन एमबीबीएस डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया गया है। इन डॉक्टरों की काऊंसलिंग दिसम्बर और मार्च महीने में हुई थी। इन डॉक्टरों को अनुबंध आधार पर रखा जाएगा। मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग ने इन डाक्टरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में इसलिए तैनात किया है ताकि कोरोना वायरस से निपटा जा सके। सरकार ने बीते 4 अप्रैल को भी 29 डाक्टरों को तैनाती दी थी, अब फिर से डॉक्टर तैनात कर दिए हैं।

ये नए मेडिकल ऑफिसर किए तैनात

तैनात किए गए डॉक्टरों में पलक मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल नूरपुर कांगड़ा, शैलजा कुमारी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी सलुनी चम्बा, स्टेफी अहलुवालिया मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल जुब्बल, वैशाली शर्मा मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल क्वार शिमला, तैनजीन अरिंगचेन मेडिकल ऑफिसर पीएचसी हांगो किन्नौर, रवि कुमार मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल नेरवा शिमला, तैनजीन अंगमो मेडिकल ऑफिसर पीएचसी हंसा लाहौल-स्पीति, तरुण ठाकुर मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल सरकाघाट, अंकुश कुमार मेडिकल ऑफिसर पीएचसी जरोल मंडी, देवेश गुप्ता मेडिकल ऑफिसर सीएचसी हरिपुर कांगड़ा, अंकित मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर मंडी, मोहन लाल शर्मा मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल किल्लर पांगी चम्बा, आंचल शर्मा मेडिकल ऑफिसर रिजनल अस्पताल सोलन, श्रृष्टि ठाकुर मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल बगसयाड मंडी, तान्य गौर मेडिकल ऑफिसर सीएचसी रत्ती मंडी, जमुना देवी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी दलाश कुल्लू, सतनाम सिंह मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल नूरपुर कांगड़ा, शोभित ठाकुर मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल शाहपुर कांगड़ा, संदीप कुमार मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल किल्लर पांगी चंबा, कुशाल शर्मा मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल किल्लर पांगी चम्बा, धनन्जय ठाकुर मेडिकल ऑफिसर पीएचसी गैमूर लाहौल-स्पीति, प्रिया वर्मा मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल ठियोग शिमला, सोनिया ठाकुर मेडिकल ऑफिसर सीएचसी सलुनी चम्बा, शिवानी शर्मा मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल इंदौरा कांगड़ा, अजय गुप्ता मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल तिस्सा चम्बा, विनोद कुमार मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल तिस्सा चम्बा, नितिका चौहान मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल भोरंज हमीरपुर, रिचा वर्मा मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल चौपाल शिमला, गुरशरणजीत सिंह मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल किल्लर पांगी चम्बा, हिमांशु पटियाल मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल किलाड़ पांगी चम्बा, युग वीर सिंह मेडिकल ऑफिसर डीडीयू शिमला, भारती मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल संधोल मंडी और शिवानी वर्मा मेडिकल ऑफिसर सीएचसी रत्ती मंडी आदि शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!