दूसरे राज्यों से इंदौरा पहुंचे 300 लोग, 28 दिन होम क्वारंटाइन के निर्देश

Edited By Vijay, Updated: 29 Apr, 2020 09:52 PM

300 people from other states reached indora 28 days home quarantine

हिमाचल वासियों को घर वापसी की अनुमति के बाद अब तक लगभग 300 लोग विभिन्न राज्यों से उपमंडल इंदौरा के अलग-अलग गांवों में पहुंचे हैं। इंदौरा व गंगथ को अलग-अलग स्वास्थ्य खंड में रखा गया है और दोनों खंडों के 300 के करीब लोग घर पहुंच गए हैं। सभी पंचायतों...

इंदौरा (अजीज): हिमाचल वासियों को घर वापसी की अनुमति के बाद अब तक लगभग 300 लोग विभिन्न राज्यों से उपमंडल इंदौरा के अलग-अलग गांवों में पहुंचे हैं। इंदौरा व गंगथ को अलग-अलग स्वास्थ्य खंड में रखा गया है और दोनों खंडों के 300 के करीब लोग घर पहुंच गए हैं। सभी पंचायतों को बाहर से आने वालों के लिए जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिन्हें लेकर पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र धीमान ने पुलिस थाना के अंतर्गत सभी प्रधानों व उप प्रधानों को बुलाकर 3 अलग-अलग स्थानों पर बैठकें कीं व उक्त लोगों पर पंचायत स्तर पर नजर रखने के लिए कहा। अन्य राज्यों से आने वालों के घर के बाहर होम क्वारंटाइन का सूचना पट्ट लगाने के भी निर्देश दिए।

अभी भी कई प्रवेश मार्गों पर नहीं स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था

वहीं अभी तक कुछेक ऐसे दंपति हैं जो बाहर से अपने घर पहुंच गए हैं और उनके घरों के बाहर ऐसे बोर्ड नहीं लग पाए हैं। जिन लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे लोगों को घर आकर विभागीय टीम उनके स्वास्थ्य को लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, पंजाब केसरी में समाचार छपने के बाद विभाग ने मोहटली रैंप पर तैनात स्वास्थ्य व आयुष विभाग के स्टाफ  को थर्मो स्कैनर व हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवा दिए हैं।

मंड क्षेत्र के 15 गांवों में नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें

प्रशासन ने अभी तक भी मंड क्षेत्र के लगभग 15 गांवों छन्नी, तमोता, मीलवां, शेखुपुर, कंदरोड़ी, चनौर, काठगढ़, नादौन, बाईं अटारियां, बाईं इंदौरियां, चूहड़पुरए टांडा आदि व अन्य गांवों में नंगल भूर, बरोटा, मीलवां व कंदरोड़ी के रास्ते आने वाले लोगों के लिए प्रवेश मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग की न तो टीम तैनात की हैं और न ही उक्त रास्तों की अपेक्षा मोहटली से ही आने को सुनिश्चित किया जा सका है।

क्या बोले डीसी कांगड़ा

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि इस बारे एसडीएम इंदौरा को कहा जाएगा कि वे इसकी व्यवस्था को सुनिश्चित बनाएं। बाहर से आने वालों की प्रवेश मार्ग पर ही स्वास्थ्य जांच की जानी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!