सांगला के पास बर्फबारी में फंसे दिल्ली के 3 पर्यटक, पुलिस ने रात 3 बजे किया रैस्क्यू

Edited By Vijay, Updated: 06 Jan, 2021 06:44 PM

3 tourists from delhi stranded in snowfall police rescue

जिला किन्नौर में हुए भारी हिमपात के कारण सांगला के पास फंसे दिल्ली के 3 पर्यटकों को पुलिस ने मंगलवार रात को 3 बजे रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि जिला किन्नौर पुलिस कंट्रोल रूम मे मंगलवार...

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में हुए भारी हिमपात के कारण सांगला के पास फंसे दिल्ली के  3 पर्यटकों को  पुलिस ने मंगलवार रात को 3 बजे रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि जिला किन्नौर पुलिस कंट्रोल रूम मे मंगलवार  देर रात 1 बजे सूचना मिली कि दिल्ली से सांगला घूमने आए 3 पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण संगला के पास पलीगचे नामक स्थान पर फंस गए हैं, जिस पर पुलिस की 2 रैस्क्यू टीमें (थाना सांगला से मुख्य आरक्षी विजेंदर कुमार की अगुवाई में 7 जवान व थाना टापरी से एएसआई खमेश की अगुवाई में 5 जवान व पुलिस चौकी करछम से 2 जवान) तुरंत घटना स्थल की तरफ रवाना हुए।

इस दौरान पलीगचे नामक स्थान पर दिल्ली के 3 पर्यटक गाड़ी  (डीएल 8 सीएके-8253) के साथ बर्फबारी के कारण फंस हुए थे। रैस्क्यू टीमों ने तीनों पर्यटकों प्रमोद यादव पुत्र रूप किशोर निवासी फरीदाबद हरियाणा, चालक कंचन मदन व कर्णव पुत्र कंचन मदन निवासी ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली को रात लगभग 3 बजे रैस्क्यू करके सुरक्षित टापरी पहुंचाया। जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों व अन्य जिलों से किन्नौर आने वाले पर्यटकों से आह्वान करते हुए कहा है कि मौसम को देखते हुए ही यात्रा करें तथा खराब मौसम के चलते यात्रा न करें।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!