पहाड़ी पर भू-स्खलन से 3 मंजिला मकान को नुक्सान, 6 गाड़ियां मलबे में दबीं (Watch Pics)

Edited By Vijay, Updated: 25 Sep, 2018 06:14 PM

3 storey house damage by landslide 6 cars under the debris

मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले नागचला में बीती रात भू-स्खलन के कारण लाखों का नुक्सान हो गया है। पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण एक तीन मंजिला मकान को भारी नुक्सान पहुंचा है जबकि मलबे की चपेट में आने से 6 गाड़ियां दब गई हैं।

मंडी (नीरज): मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले नागचला में बीती रात भू-स्खलन के कारण लाखों का नुक्सान हो गया है। पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण एक तीन मंजिला मकान को भारी नुक्सान पहुंचा है जबकि मलबे की चपेट में आने से 6 गाड़ियां दब गई हैं।
PunjabKesari
जहां यह हादसा हुआ वहां वर्कशॉप और रिहायशी मकान दोनों हैं। प्रभावित नरेंद्र सिंह राजा ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। धीरे-धीरे यह क्रम बढ़ता गया और बाद में पहाड़ी से भारी मलबा उसके मकान पर आ गिरा।
PunjabKesari
मलबे के साथ आए बड़े-बड़े पत्थरों ने घर की दीवारें तोड़ दीं और घर के अंदर पहुंच गए। इस कारण पूरे परिवार ने डर के साये में रात बिताई। घर की निचली मंजिल पर वर्कशॉप है और ऊपरी मंजिल में परिवार खुद रहता है।
PunjabKesari
यहां कुछ गाड़ियां खड़ी की गईं थीं जोकि मलबे की चपेट में आ गई हैं और मलबे के नीचे दब गई हैं। प्रभावित ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए पहाड़ी से हो रहे भू-स्खलन को रोकने के लिए डंगा लगाने की गुहार लगाई है।
PunjabKesari
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर नुक्सान का आकलन करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि मंडी जिला में 3 दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण अभी तक 5 करोड़ 37 लाख के नुक्सान का आकलन किया गया है। जिला भर में 10 घर और 10 गऊशालाओं सहित एक शौचालय ढह गया है। जिला प्रशासन ने इनकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी है।
PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!