सोलन में 3 लाख 83 हजार मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला

Edited By Ekta, Updated: 12 Mar, 2019 05:18 PM

3 lakh 83 thousand voters in solan will decide the fate of candidate

सोलन में 3 लाख 83 हजार मतदाता प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार जिला सोलन में एक लाख 85 हजार 50012 महिलाएं वोट डालेंगी। चुनाव की तिथि घोषित होते ही जिला में धारा-144 लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने सभी को अपने हथियार जमा...

सोलन (चिनमय): सोलन में 3 लाख 83 हजार मतदाता प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार जिला सोलन में एक लाख 85 हजार 50012 महिलाएं वोट डालेंगी। चुनाव की तिथि घोषित होते ही जिला में धारा-144 लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने सभी को अपने हथियार जमा करने के आदेश दे दिए है। यह जानकारी जिला उपायुक्त विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी। सुरक्षा की दृष्टि से पैर मिल्ट्री फोर्सेज को बुलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन आयोग का लोगो भी जारी किया गया है।  
PunjabKesari

अधिक जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त विनोद कुमार ने बताया कि चुनावों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। धारा-144 लगा दी गई है। सीमाओं पर नाके लगा दिए गए हैं।मतदान का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो। इसलिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सरकारी विज्ञापनों को हटा दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मतदाताओं की सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 शुरू कर दिया गया है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!