पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नशीले कैप्सूल व चिट्टे सहित 3 गिरफ्तार

Edited By Vijay, Updated: 14 May, 2019 09:32 PM

3 arrested with drug capusule and heroin

चम्बा जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 3 युवकां को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में सोमवार की रात नाके पर तैनात पुलिस ने एक व्यक्ति को 96 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्ता किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार...

चम्बा (विनोद): चम्बा जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 3 युवकां को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में सोमवार की रात नाके पर तैनात पुलिस ने एक व्यक्ति को 96 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्ता किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस चौकी शहर डल्हौजी के पुलिस दल ने पंजपुला रोड ग्रीनकोठी के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान जब पंजपुला की तरफ  से आ रही एक बाइक (पी.बी. 35 के-7401) को जांच के लिए रोका तो बाइक सवार घबरा गया, जिस पर जब उक्त बाइक चालक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 96 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शाम लाल पुत्र बारू राम निवासी गांव नरगिस कॉटेज वार्ड नंबर-1 मिडिल बकरोता डल्हौजी के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने की है।

चिट्टे सहित 2 युवक धरे

दूसरे मामले में पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को जब पुलिस थाना खैरी का एक पुलिस दल पंजपुला-केनेड नाला के पास नाकाबंदी कर वाहन जांच कार्रवाई को अंजाम दे रहा था तो उसी दौरान नैनीखड्ड की तरफ  से आ रहे एक बुलेट मोटरसाइकिल (एच.पी. 73- 8249) को जांच के लिए रोका गया। उक्त मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार थे। जांच के दौरान उक्त मोटरसाइकिल सवारों से 1.81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों की पहचान विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र स्व. मान सिंह निवासी गांव मौखरी डाकघर राड़ी तहसील व जिला चम्बा हाल निवासी लोअर समलेऊ खैरी व अमित कुमार पुत्र अवनीश निवासी गांव डाकघर पुखरी जिला चम्बा के रूप में की गई है। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने की है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!