10वीं व 12वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में 28 हजार अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 17 Mar, 2021 12:20 PM

28 thousand more candidates will take the examination than in the previous year

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल महीने से आरंभ हो रही हैं।

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल महीने से आरंभ हो रही हैं। ऐसे में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। हालांकि दोनों ही कक्षाओं में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बोर्ड विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दसवीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 28 हजार अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए बैठेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष दसवीं में 1 लाख 4 हजार 323 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। थे। 12वीं में 86 हजार 633 विद्यार्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे।
इस वर्ष दसवीं में एक लाख 16 हजार 949 तथा 12वीं में एक लाख 974 विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपीयर होंगे। इसके अलावा एस.ओ.एस. के विद्यार्थियों की संख्या में पिछले वर्ष दसवीं एस.ओ.एस. में 10 हजार 599 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस वर्ष दसवीं में 14 हजार 838 अपीयर हो रहे हैं। गत वर्ष 12वीं में एस.ओ.एस. में 15 हजार 85 परीक्षार्थी अपीयर हुए थे। इस बार 13 हजार 91 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। पिछले वर्ष 8वीं एस.ओ.एस. में 402 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तो इस वर्ष 701 विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपीयर होंगे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दसवीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 28 हजार अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए बैठेंगे। दसवीं में एक लाख 16 हजार 949 तथा 12वीं में एक लाख 974 विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपीयर होंगे। नियमित व एस.ओ.एस. परीक्षार्थियों के लिए कुल 2358 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड नकल पर लगाम लगाने के लिए 100 फीसदी सेंटरों पर सी.सी.टी.वी. सुनिश्चित करेगा। बोर्ड के द्वारा टैक्रीलक इंवीजिलेटर की भी नियुक्ति की जाती है ताकि सी.सी.टी.वी. की प्रतिदिन की रिकार्डिंग सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा 3 स्तरीय उड़नदस्तें भी गठित किए जाएंगे।
नियमित व एस.ओ.एस. परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए हैं 2358 परीक्षा केंद्र
कोविड व परीक्षार्थियों की बढ़ती संख्या को लेकर परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी बढ़ौतरी की गई है। नियमित व एस.ओ.एस. परीक्षार्थियों के लिए कुल 2358 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के लिए 2042 एग्जाम सैंटर बनाए गए थे। इससे पिछले वर्ष 1900 के करीब सेंटर बनाए गए थे। हालांकि इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 2131 परीक्षा केंद्र नियमित परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए हैं। वहीं एस.ओ.एस. परीक्षार्थियों के सेंटर पिछले वर्ष 199 थे जिसे इस साल बढ़ाकर 227 कर दिए गए हैं।
100 फीसदी सेंटरों में होंगे सी.सी.टी.वी.
बोर्ड नकल पर लगाम लगाने के लिए 100 फीसदी सेंटरों पर सी.सी.टी.वी. सुनिश्चित करेगा। बोर्ड के द्वारा टैक्रीलक इंवीजिलेटर की भी नियुक्ति की जाती है ताकि सी.सी.टी.वी. की प्रतिदिन की रिकार्डिंग सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा 3 स्तरीय उडऩदस्तें भी गठित किए जाएंगे। इनमें बोर्ड की अपनी टीम, जिला प्रशासन व डिप्टी डायरैक्टर की अगुवाई में टीमें सक्रिय होंगी।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!