Swine Flu के चलते प्रदेश में 200 लोगों की जांच, IGMC में सामने आए 9 नए मामले

Edited By Ekta, Updated: 29 Jan, 2019 08:48 PM

200 people investigation in the state due to swine flu

हिमाचल में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 200 लोगों की जांच की गई जिसमें 57 की रिपोर्ट में H1 और N1 पॉजिटिव पाई गई। आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वालों की संख्या 23 हो गई है। अस्पताल में 6 नए मामले स्वाइन फ्लू के...

शिमला (राजीव): हिमाचल में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 200 लोगों की जांच की गई जिसमें 57 की रिपोर्ट में H1 और N1 पॉजिटिव पाई गई। आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वालों की संख्या 23 हो गई है। अस्पताल में 9 नए मामले स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 8 लोगों का इलाज आईजीएमसी में चल रहा है जबकि 11 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। साथ ही 4 लोगों की मौत आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। 

प्रशासन ने स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है। आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज का कहना है कि इससे निपटने को लेकर अस्पताल में उचित व्यवस्था की गई है। अलग से वार्ड बनाया गया है। अब तक 23 स्वाइन फ्लू के मामले अस्पताल में आए हैं जिसमें चार की मौत हो गई है। अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है। स्वाइन फ्लू के मरीजों को हलका बुखार, जुकाम, गला खराब, तेज बुखार व सांस चढ़ना जैसी समस्याएं पेश आती हैं। छोटा बच्चा, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक अगर इस बीमारी की चपेट में आते है तो उनके लिए यह स्थिति खतरनाक हो जाती है। ऐसे में उन्हें समय रहते अस्पताल में डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!