फिरौती की रकम लेकर गाड़ी से नीचे फैंका व्यापारी, 2 Kidnapper गिरफ्तार

Edited By Vijay, Updated: 03 May, 2019 07:28 PM

2 kindapper arrest

हरियाणा से एक व्यापारी का अपहरण करने वाले 2 शातिरों की गाड़ी पांवटा साहिब में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर हरियाणा पुलिस ने दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी से फिरौती के साढ़े 5 लाख रुपए भी बरामद किए गए...

पांवटा साहिब: हरियाणा से एक व्यापारी का अपहरण करने वाले 2 शातिरों की गाड़ी पांवटा साहिब में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर हरियाणा पुलिस ने दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी से फिरौती के साढ़े 5 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम हरियाणा के लाडवा निवासी व्यापारी विनोद गर्ग को सब्जी मंडी से 2 शातिर उठाकर पांवटा साहिब की तरफ  ले आए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से साढ़े 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। परिजनों ने इसकी शिकायत लाडवा पुलिस थाने में भी दर्ज करवाई। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित कीं।
PunjabKesari, Money Bag Image

फिरौती के पैसे मिलते ही व्यापारी को सड़क पर फैंक भागे शातिर

पुलिस ने परिजनों के माध्यम से अपहरणकर्ताओं को पैसे देने का स्थान पूछा, जिसके बाद अपहरणकर्ता शैलेन्द्र सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी विष्णु नगर यमुनानगर व रणदीप पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी बाईपास पांवटा साहिब ने परिजनों को पांवटा साहिब के सूरजपुर गुरुद्वारा के पास आने को कहा। इसके बाद परिजन साढ़े 5 लाख रुपए लेकर वहां पहुंचे। उनके पीछे पहले ही पुलिस मौजूद थी। अपहरणकर्ता ने परिजनों से साढ़े 5 लाख रुपए से भरा बैग लिया और व्यापारी को सड़क पर फैंक कर भागने लगे।
PunjabKesari, Vehicle Image

पुलिस कार्रवाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई अपहरणकर्ताओं की गाड़ी

हरियाणा पुलिस की गाड़ी ने अपहरणकर्ताओं की गाड़ी का पीछा कर कुछ दूरी पर कट मारा, जिससे अपहरणकर्ताओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इसमें दोनों अपहरणकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। हरियाणा के लाडवा थाना के सब इंस्पैक्टर विजय कुमार ने बताया कि लाडवा से एक व्यापारी को 2 लोगों ने किडनैप कर फिरौती की मांग की थी। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!