स्वारघाट में 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 25 टीमें ले रहीं भाग

Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2019 05:04 PM

2 day sports competition started in swarghat 25 teams taking part

नेहरू युवा केंद्र स्वारघाट के सौजन्य से युवक मंडल काथला द्वारा स्वारघाट में 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ नयनादेवी विधानसभा के विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा भी...

बिलासपुर (मुकेश): नेहरू युवा केंद्र स्वारघाट के सौजन्य से युवक मंडल काथला द्वारा स्वारघाट में 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ नयनादेवी विधानसभा के विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा भी मौजूद रहे है। स्वारघाट में आयोजित की जा रही 2 दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 25 टीमें भाग ले रही हैं।

कबड्डी में दभेटा ने रीह को 51-41 से दी मात

पहले दिन की आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी मैच में अंडर-17 में दभेटा ने रीह को 51-41 से मात दी है। दूसरे मैच में मतनोह ने कुलाह को 20-8 से मात दी है। स्वारघाट (ए) ने काथला को 35-24 से मात दी है। स्वाहण ने स्वारघाट (बी) टीम को 34-25 से मात दी है। अंडर-21 कबड्डी मुकाबले में रीह ने दभेटा को 28-16 से पराजित किया है। बैहल ने कल्लर को 20-18 से हराया है। दयोथ की टीम ने गरा को बाहरी अंतर से 30-7 के मुकाबले में हराया है।

विजेता टीमों को मिलेंगे ये ईनाम

काथला युवक मंडल के प्रधान गुरमेल सिंह ठाकुर ने बताया कि अंडर-21 कबड्डी की विजेता टीम को 11,000 व उपविजेता टीम को 7,100 रुपए ईनाम दिया जाएगा जबकि अंडर-17 कबड्डी मुकाबले की विजेता टीम को 7,100 व उपविजेता टीम को 5,100 रुपए ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन अमरजीत सिंह बंगा, तथा युवक मंडल काथला के प्रधान गुरमेल सिंह ठाकुर, उपप्रधान अशोक, सचिव राजपाल, कोषाध्यक्ष राममूर्ति तथा सदस्यों में राममूर्ति, बीरबल, नीरज व सलाहकार कृष्णपाल मौजूद रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!