पीठ पर दर्द से बिलखते 2-2 मरीज, रास्ते के नाम पर गहरी खाई...यहां बीमार होना मना है

Edited By Vijay, Updated: 09 Feb, 2020 02:01 PM

2 2 patients suffering on back deep ditch in the name of the path

ये तस्वीरें किसी जनजातीय क्षेत्र की नहीं बल्कि शिमला जिला के चौपाल उपमंडल की धन्नत पंचायत की हैं, जहां पीठ पर एक नहीं बल्कि दर्द से बिलखते 2-2 मरीज हैं। एक आगे चल रहा है तो दूसरा पीछे और रास्ते के नाम पर दोनों तरफ सिर्फ गहरी खाई नजर आ रही है।

नाहन (सतीश): ये तस्वीरें किसी जनजातीय क्षेत्र की नहीं बल्कि शिमला जिला के चौपाल उपमंडल की धन्नत पंचायत की हैं, जहां पीठ पर एक नहीं बल्कि दर्द से बिलखते 2-2 मरीज हैं। एक आगे चल रहा है तो दूसरा पीछे और रास्ते के नाम पर दोनों तरफ सिर्फ गहरी खाई नजर आ रही है। जरा सा भी संतुलन बिगड़ा और बीमार के साथ तीमारदार की जान भी दांव पर।
PunjabKesari, Patient Image

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही धन्नत पंचायत के कुम्हारला गांव की इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यहां मोटर मार्ग तो छोडि़ए ग्रामीणों के पैदल चलने के लिए रास्ता तक नहीं है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां बीमार होना मना है... और अगर बीमार हो भी गए तो यहां 108 नंबर पर कॉल करके एम्बुलैंस नहीं बुलानी पड़ती है बल्कि गांव की लोकल 11 नंबरी इंसानी पीठ वाली गाड़ी का जुगाड़ करना पड़ता है।

अक्सर प्रदेश के कई अन्य जिलों से भी ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं लेकिन जब राजधानी शिमला से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर ही ऐसे हालात देखने को मिलें तो दीये तले अंधेरे वाली कहावत भी चरितार्थ होती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गांव के रास्ते की वीडियो में लोगों द्वारा जमकर प्रतिक्रिया दी जा रही है और प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार से अच्छे दिनों की तारीख पूछी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!