शहरी निकायों व पंचायतों में 244 पदों के लिए 1734 दावेदारों ने भरे नामांकन

Edited By Vijay, Updated: 24 Mar, 2021 11:53 PM

1734 contenders filed nominations for 244 posts

हिमाचल के शहरी निकायों व पंचायतों में निर्वाचन के लिए नामांकन के आखिर दिन बुधवार को 1073 नए दावेदारों ने अपने-अपने पर्चे भरे। आगामी 7 अप्रैल को होने तय चुनाव के लिए 3 दिन के नामांकनकार्यक्रम के दौरान 244 पदों के लिए कुल मिलाकर 1734 दावेदारों ने...

शिमला (देवेंद्र): हिमाचल के शहरी निकायों व पंचायतों में निर्वाचन के लिए नामांकन के आखिर दिन बुधवार को 1073 नए दावेदारों ने अपने-अपने पर्चे भरे। आगामी 7 अप्रैल को होने तय चुनाव के लिए 3 दिन के नामांकनकार्यक्रम के दौरान 244 पदों के लिए कुल मिलाकर 1734 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनकी छंटनी वीरवार को होगी। सूबे में यह चुनाव 4 नगर निगम में 64 पार्षदों, 6 नगर पंचायत में 44 सदस्यों तथा 136 पंचायतों में प्रधान पद के लिए हो रहे हैं।

चौपाल ब्लॉक की पंचायतों में प्रधान पद के लिए सबसे अधिक नामांकन

निर्वाचन आयोग के मुताबिक बुधवार को चौपाल ब्लॉक की पंचायतों में प्रधान पद के लिए सबसे अधिक 231 दावेदारों ने नामांकन भरे। धर्मपुर ब्लॉक की पंचायतों में 227 तथा टुटू ब्लॉक की पंचायतों में प्रधान पद के लिए 154 दावेदारों ने नामांकन भरे। नगर पंचायत कंडाघाट में सदस्य के लिए बुधवार को 20 कुल मिलाकर 3 दिनों में 35 दावेदारों, चिडग़ांव में 23 नए कुल 33, नेरवा में 22 नए कुल 29, आनी में 20 नए कुल 33, निरमंड में 24 नए कुल 39 तथा अंब नगर पंचायत में बुधवार को 33 नए व कुल 57 दावेदारों ने नामांकन भरे।

धर्मशाला में 142 ने भरे नामांकन

धर्मशाला नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार को 86 नए दावेदारों ने कुल 129 ने नामांकन पत्र फाइल किए। पालमपुर में 89 नए व कुल 123, मंडी में 96 नए व कुल 122 तथा सोलन निगम में 48 नए व कुल 80 दावेदारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

पार्टी चिन्ह पर हो रहे नगर निगम के चुनाव

राज्य के चारों नगर निगम में पार्टी चिन्ह पर चुनाव हो रहे हैं। लिहाजा अहम मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच ही माना जा रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी भी सभी 64 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने के दावे कर रही है। इससे मुकाबला और रोचक होने की संभावना है।

27 मार्च को दोपहर 3 बजे से पहले वापस ले सकते हैं नामांकन

निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि अगले माह तय चुनाव के लिए नामांकन भरने की तिथि बीत चुकी है। इनकी छंटनी वीरवार को होगी। 27 मार्च को दोपहर 3 बजे से पहले तक इच्छुक प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!