हिमाचल की नब्ज टटोलने 25 को आएगा 15वें वित्तायोग का दल

Edited By Ekta, Updated: 12 Sep, 2018 03:16 PM

15th vittayoga team will come to 25 from himachal

हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति को टटोलने के लिए 25 सितम्बर को 15वें वित्तायोग का दल राज्य के दौरे पर आ रहा है। अपने दौरे के दौरान वित्तायोग का दल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेगा। वित्तायोग...

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति को टटोलने के लिए 25 सितम्बर को 15वें वित्तायोग का दल राज्य के दौरे पर आ रहा है। अपने दौरे के दौरान वित्तायोग का दल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेगा। वित्तायोग दल के दौरे को देखते हुए प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है ताकि अपने पक्ष को प्रभावी तरीके से रखा जा सके। जानकारी के अनुसार वित्तायोग का दल 26 सितम्बर को प्रदेश सरकार वित्तायोग के समक्ष अपना आर्थिक पक्ष रखेगा। इसके तहत प्रदेश की अर्थव्यवस्था तथा आगामी 5 सालों में बढ़ने वाले खर्चों का आकलन दस्तावेजों के साथ सौंपा जाएगा। 

वित्तायोग सरकार के दस्तावेजों के आधार पर अपनी सिफारिशें देगा। प्रदेश प्रवास के दौरान वित्तायोग की टीम पंचायतीराज संस्थाओं, स्थानीय निकायों, फिक्की व पीएच.डी. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों के साथ बैठक करेगी। उल्लेखनीय है कि 15वें वित्तायोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह हैं तथा उनके साथ प्रदेश काडर के वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी अरविंद मेहता सचिव हैं। ऐसे में अरविंद मेहता के सचिव पद पर होने से प्रदेश को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। आयोग की रिपोर्ट के बाद ही केंद्र सरकार वर्ष, 2020 से 2025 तक प्रदेश को आर्थिक मदद देगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!