HRTC में चालकों व परिचालकों के 1439 पद रिक्त : बिक्रम ठाकुर

Edited By Vijay, Updated: 03 Mar, 2021 03:49 PM

1439 vacancies for drivers and operators in hrtc

एचआरटीसी में चालकों व परिचालकों के 1439 पद रिक्त हैं। इनमें चालकों के 640 और परिचालकों के 799 पद शामिल हैं। हालांकि चालकों के 400 व परिचालकों के 568 रिक्त पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा द्वारा पूछे गए...

शिमला (योगराज): एचआरटीसी में चालकों व परिचालकों के 1439 पद रिक्त हैं। इनमें चालकों के 640 और परिचालकों के 799 पद शामिल हैं। हालांकि चालकों के 400 व परिचालकों के 568 रिक्त पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बुधवार को सदन में यह जानकारी दी। परिवहन मंत्री ने बताया कि एचआरटीसी के 34 डिपूओं में चालकों के कुल स्वीकृत पद 4584 हैं। इनमें 3944 चालक उपलब्ध हैं जबकि 640 पद रिक्त हैं। इसी तरह एचआरटीसी के 33 डिपूओं में परिचालकों के स्वीकृत पद 4498 हैं और इनमें 3699 परिचालक उपलब्ध हैं। वहीं 799 पद खाली हैं।

परिवहन मंत्री ने बताया कि बीते 3 वर्षों में एचआरटसी में 50 विद्युत संचालित बसों और 3 टैंपो ट्रैवलर की खरीद हुई है। 50 विद्युत संचालित बसें स्थानीय क्षेत्र ढली के लिए आबंटित की गई हैं जबकि 3 टैंपो ट्रैवलर जनजातीय क्षेत्र केलांग में परिचालन के लिए आबंटित किए गए हैं। इस अवधि में रोहड़ू क्षेत्र को कोई भी नई बस आबंटित नहीं की गई। वर्तमान में रोहड़ू में 8 बसों की कमी चल रही है। बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में रोहड़ू से दिल्ली के लिए वोल्बो बस सेवा चलाने का कोई विचार नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!