13 परिवार आज भी झेल रहे हैं कोटरोपी हादसे की त्रासदी, ये रही वजह (Video)

Edited By Ekta, Updated: 13 Jun, 2018 01:34 PM

करीब एक साल पहले कोटरोपी में हुई भीषण त्रासदी आज भी जिंदा है। इस त्रासदी को जीवित रूप में झेल रहे हैं वो 13 परिवार जो घर से बेघर हो गए और सत्ता के हुकमरानों ने इनकी खैर-खबर लेना ही छोड़ दिया। 12 और 13 अगस्त 2017 की रात को मंडी जिला के पधर उपमंडल के...

मंडी (नीरज): करीब एक साल पहले कोटरोपी में हुई भीषण त्रासदी आज भी जिंदा है। इस त्रासदी को जीवित रूप में झेल रहे हैं वो 13 परिवार जो घर से बेघर हो गए और सत्ता के हुकमरानों ने इनकी खैर-खबर लेना ही छोड़ दिया। 12 और 13 अगस्त 2017 की रात को मंडी जिला के पधर उपमंडल के कोटरोपी गांव में जो भूस्खलन हुआ उसमें जहां 48 लोगों ने अपनी जानें गंवाई। वहीं 13 परिवार ऐसे भी थे जिन्होंने अपने सपनों के आशियाने इस त्रासदी में खो दिए। तन पर ढके कपड़ों के सिवाय इन परिवारों के पास और कुछ भी शेष नहीं बचा। सरकार ने प्रशासन को आनन-फानन में आदेश जारी करके वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा और वो यह आज तक चली हुई है। 
PunjabKesari

सरकार ने फौरी राहत भी प्रभावित परिवारों को बांट दी, लेकिन घर बनाने के लिए जमीन मुहैया नहीं करवाई जा सकी। इन परिवारों के घर तो गए ही साथ ही खेती-बाड़ी की सारी जमीन भी इस हादसे की भेंट चढ़ गई थी। यही कारण है कि कुछ परिवार वन विभाग के सरकारी निवासों में दिन काट रहे हैं तो कुछ पटरवारघरों में। जिन्हें वहां पर भी जगह नहीं मिली उन्हें मजबूरन किसी की जमीन पर तम्बू गाड़कर दिन बीताने पड़ रहे हैं। कोटरोपी में अपने छोटे से आशीयाने में रहने वाला रमेश चंद आज अपने परिवार के साथ पड़ोसियों की जमीन पर तम्बू गाड़कर रहने को मजबूर है। रमेश चंद और उसकी पत्नी सोमा देवी ने बताया कि जब भी एसडीएम के पास अपनी फरियाद लेकर जाते हैं तो हर बार यही कहा जाता है कि फाइल शिमला भेजी गई है। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी वो फाइल लौटकर नहीं आ सकी है। बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में यह परिवार कैसे और कहां पर अपना बचाव करेगा, यही सबसे बड़ी समस्या इनके सामने है।
PunjabKesari

कोटरोपी के पास कुछ दुकानदार अपना कारोबार भी चलाते थे, लेकिन इनको भी आज दिन तक मुआवजे के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिल पाई है। प्रभावित दुकानदार रावण सिंह ने बताया कि उन्हें यह कहकर मुआवजा देने से इनकार किया जा रहा है कि वो अवैध कब्जों पर दुकाने चला रहे थे। इन्होंने भी इस बात को स्वीकारा है और सरकार से दुकानों में रखे सामान का मुआवजा देने की मांग उठाई है। वहीं जब इस बारे में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से बात की गई तो उनकी जानकारी में ऐसा कोई परिवार नहीं है जो तम्बू में रह रहा हो। उनके अनुसार प्रभावितों को रहने का उचित स्थान मुहैया करवाया गया है। 
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि कोटरोपी के आसपास वन विभाग के सिवाय और किसी विभाग की जमीन उपलब्ध नहीं है जिस कारण प्रभावितों को जमीन मुहैया करवाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सरकार को लिखा गया है और सरकार के आगामी निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। जो भी निर्देश सरकार की तरफ से मिलेंगे उसपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाही अम्ल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस हादसे के कुछ समय बाद ही प्रदेश में चुनावों का दौर शुरू हो गया था और उसके बाद सत्ता परिवर्तन हो गया था। नई सरकार को भी पांच महीनों से अधिक का समय बीत गया है लेकिन मौजूदा सरकार भी इन प्रभावितों पर अपनी नजर-ए-इनायत नहीं कर सकी है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!