मंडी जिला में 12689 लड़ रहे चुनाव, 2213 प्रत्याशी प्रधान पद की दौड़ में

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 07 Jan, 2021 08:46 PM

12689 contested elections in mandi district

जिला मंडी में 12689 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। जिला भर में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के चुनावों के लिए अपने नाम वापस लेने के बाद अब जिला में कुल 12689 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

मंडी (रजनीश): जिला मंडी में 12689 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। जिला भर में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के चुनावों के लिए अपने नाम वापस लेने के बाद अब जिला में कुल 12689 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिला में कुल 16916 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिला में प्रधान पद की दौड़ में अब 2213 प्रत्याशी रह गए हैं।
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विकास खंड में कितने उम्मीदवार उन्होंने बताया कि विकास खंड सदर में जिला परिषद के 19 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 127 उम्मीदवार, प्रधान के 252 और उपप्रधान 238 तथा वार्ड सदस्यों के 704 उम्मीदवार चुनाव में हैं। विकास खंड सुंदरनगर में जिला परिषद के 19 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 137 उम्मीदवार, प्रधान के 306 और उपप्रधान 302 तथा वार्ड सदस्यों के 863 उम्मीदवार चुनाव में हैं।
विकास खंड गोपालपुर में जिला परिषद के 12 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 144 उम्मीदवार, प्रधान के 245 और उपप्रधान 294 तथा वार्ड सदस्यों के 848 उम्मीदवार चुनाव में हैं। उन्होंने बताया कि विकास खंड करसोग में जिला परिषद के 26 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 104 उम्मीदवार, प्रधान के 211 और उपप्रधान 267 तथा वार्ड सदस्यों के 541 उम्मीदवार चुनाव में हैं। विकास खंड धर्मपुर में जिला परिषद के 22 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 121 उम्मीदवार, प्रधान के 000 और उपप्रधान 261 तथा वार्ड सदस्यों के 689 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि धर्मपुर विकास खंड में ग्राम पंचायत प्रधान के चुनाव नहीं हो रहे हैं।
विकास खंड सराज में जिला परिषद के 7 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 53 उम्मीदवार, प्रधान के 125 और उपप्रधान 130 तथा वार्ड सदस्यों के 229 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड बालीचौकी में जिला परिषद के 6 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 75 उम्मीदवार, प्रधान के 219 और उपप्रधान 199 तथा वार्ड सदस्यों के 369 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड चौंतड़ा में जिला परिषद के 21 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 84 उम्मीदवार, प्रधान के 202 और उपप्रधान 224 तथा वार्ड सदस्यों के 574 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
विकास खंड गोहर में जिला परिषद के 20 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 86 उम्मीदवार, प्रधान के 206 और उपप्रधान 235 तथा वार्ड सदस्यों के 587 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड द्रंग में जिला परिषद के 11 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 83 उम्मीदवार, प्रधान के 183 और उपप्रधान 190 तथा वार्ड सदस्यों के 617 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि विकास खंड बल्ह में जिला परिषद के 13 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 138 उम्मीदवार, प्रधान के 264 और उपप्रधान 297 तथा वार्ड सदस्यों के 784 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।  

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!