Promotion : 111 फोरैस्ट गार्ड बने डिप्टी रेंजर, 15 दिन में देनी होगी ज्वाइनिंग

Edited By Vijay, Updated: 22 Sep, 2018 10:30 PM

111 forest guard becomes deputy ranger

वन विभाग ने विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर 111 फोरैस्ट गार्डों को डिप्टी रेंजर प्रमोट किया है। पदोन्नति पाने वाले डिप्टी रेंजर को 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग देनी होगी।

शिमला: वन विभाग ने विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर 111 फोरैस्ट गार्डों को डिप्टी रेंजर प्रमोट किया है। पदोन्नति पाने वाले डिप्टी रेंजर को 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग देनी होगी। विभाग ने पदोन्नति के बाद मुल्ख राज को भरमौर के गरोला ब्लाक, जगदेव सिंह को हमीरपुर के एम.एस.सी. (बॉल), अभय कुमार को कनसर, अवतार सिंह को करसोग, भूपेंद्र को शिमला, बलदेव सिंह को रेणुका, सुरेश कुमार को भरमौर के लामुह, नरेंद्र कुमार को माहोग, बिरेंद्र सिंह को देहर, राकेश कुमार को बछरेटू, रमेश झांगटा को ठियोग, अजय प्रकाश को हलोग, जितेंद्र कुमार को किहाड़, हुकम चौहान को बोबर, जसविंद्र सिंह को रामशहर, सुनील कुमार को साहो, शिव देव सिंह को कोटीकोहर, सतीश कुमार को नालागढ़, चंद स्वरूप को कटरैन, सचिन शर्मा को बघानी, अब्दुल हामिद को छाबरू, विजय कुमार को थोना, सुरेश कुमार को भारौली, विनीत कुमार को भुइन, पवन देव को टिंडी, रणवीर सिंह को ऊहल, भूपेंद्र सिंह को पीरसलूही, जगदीश चंद को नरवाना, संजीव कुमार को शील, राजेश कुमार को झिलारी, सोमदत्त को शिलाई, शक्ति चंद को शिलीबागी, दौलत राम को सलोआ, ब्रह्मदेव को टिक्कर, जगदीश चंद को डमटाल, मेहर सिंह को बझावर, ज्ञान सिंह को गोछड़, चुहार सिंह को खोखान, बुधि सिंह को रायपुर, मांगलू राम को सलग्राम, राजेंद्र कुमार को सरेन, गोपाल सिंह को देहा, शोभा राम को उदयपुर, लायक राम को कुलग, मोहन लाल कंडा, योगेंद्र सिंह को नेओल, राम लाल को पौरिया, राम सिंह को मियार, सुमंत कुमार को यमुना चैक पोस्ट पौंटा, सुंदर सिंह को टिक्करी चैक पोस्ट, रोशन लाल को फोरैस्ट चैक पोस्ट पंदराणू, शिव देव को जखोली, फरोज कुमारी को रोहड़ू, जानकी दास को चंबी, खूब राम को ऊप्पर पाटन ब्लाक, मान सिंह को कुल्लू, प्रेम सिंह को छोटा खंभा, मोती लाल को आनी, रत्न सिंह को नया गांव, धनी राम को रामपुर, घनश्याम दास को सेरी, बलवीर सिंह को कोटगढ़, शंकर दास को लियो, कृष्ण लाल को भावानगर, जगत राम को भरेरी, राम देव को हमीरपुर, सत्या देव को कुनिहार, बलदेव दास को थांडीधार, रत्न लाल को नालागढ़, मदन लाल को सदर, रणजीत सिंह को सिलबुधानी, मान सिंह को भाखड़ा, चुनी लाल को सदर, मदन लाल को ऊना के पोलिन, तिलक राज को मडोलिन, ओम प्रकाश को इंदौरा, कमलेश कुमार को मंगवाल, बालकृष्ण को संसारपुर, गोवद्र्धन दास को जयदेव, सुरेश चंद को मास्टगढ़, लाल सिंह को नूरपुर के रै, पवन कुमार को खुमान, शमशेर सिंह को पौंग लेक, अनंत राम को गोपालपुर, ललिता रानी को गोपालपुर, दुनी चंद को ईसपुर, धर्मपाल को दौलतपुर, राज कुमारी को धर्मशाला, दर्शन सिंह को हटली, अमर सिंह को अंद्रेटा, सुरेश चंद को तुन्नुहट्टी, हंसराज को चम्बा, ओम प्रकाश को हमीरपुर, तेजी राम को चुराह, रमेश चंद को गोपालपुर, हरि सिंह को भोगधार, देवी प्रकाश को धबोटा, गीता नंद को कोलार, नरेंद्र पाल को नालागढ़, धर्म चंद को सराज, राम दत्त को राजगढ़, प्रेम नाथ को कैंथली, रत्न चंद को रायपुर, मोहेंद्र सिंह को हिमगिरि, सुरेश कुमार को चुवाड़ी, अतर चंद को केलोनल, अशोक कुमार को मंडी, तेज लाल बड़ोह मशरुंड, अशोक कुमार को ठियोग, प्रेम सिंह को बकानी ब्लाक तथा सुमेंद्र कुमार को तुंडाह वाइल्ड लाइफ ब्लाक में तैनाती दी गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!