यहां 3 फुट बर्फ के बीच राशन लेने जाना पड़ रहा 10 किलोमीटर दूर

Edited By Vijay, Updated: 20 Feb, 2019 06:34 PM

10 kms away going to take ration between 3 feet ice

भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसी पंचायतें हैं जहां बिजली, पानी व सड़क सुविधा ठप्प पड़ने के चलते उक्त पंचायतों के लोगों का राशन की कमी के चलते परेशान होना पड़ रहा है। इस परेशानी को कुछ डिपो होल्डर में इजाफा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रांभो...

चम्बा: भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसी पंचायतें हैं जहां बिजली, पानी व सड़क सुविधा ठप्प पड़ने के चलते उक्त पंचायतों के लोगों का राशन की कमी के चलते परेशान होना पड़ रहा है। इस परेशानी को कुछ डिपो होल्डर में इजाफा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रांभो पंचायत के लोग इस दौर से गुजरने को मजबूर हुए। उक्त डिपो होल्डर ने अपने रांभो के डिपो का राशन अपने डिपो से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर मैहला में ही वितरित कर दिया। डिपो होल्डर के इस कारनामे की वजह से रांभो पंचायत के लोगों को करीब 3 फुट बर्फ के बीच इस 10 किलोमीटर की दूरी को पैदल तय करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इन लोगों में इस बात को लेकर रोष था कि जब सरकार सरकारी राशन को डिपो तक पहुंचाने का पैसा देती है तो फिर डिपो होल्डर ने राशन को डिपो तक नहीं पहुंचा कर उनके पीठ पर बौझा लादने के लिए मजबूर क्यों किया।
PunjabKesari

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आती है रांभो पंचायत

बता दें कि रांभो पंचायत भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आती है और अभी तक इस पंचायत को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा गया है, ऐसे में उक्त पंचायत के राशन कार्ड धारकों को अपनी पीठ पर राशन लाद कर बर्फ के बीच यह पैदल दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उधर, डिपो होल्डर का कहना था कि पंचायत में बर्फ काफी मात्रा में मौजूद है जिसके चलते खच्चर मालिकों ने सामान ले जाने से मना कर दिया। इसी के चलते उसे मैहला में ही राशन वितरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं इस बारे में डी.एफ.एस.सी. चम्बा विज्येंद्र जरयाल ने बतााया कि जानकारी मिली है जिसके चलते उक्त डिपो होल्डर से इस संदर्भ में जवाब मांगा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!