82 करोड़ से चकाचक होंगी ऊना की सड़कें, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनेगी वरदान

Edited By Updated: 23 Aug, 2016 01:33 PM

prime minister himachal

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पी.एम.जी.एस.वाई.) जिला की सड़कों के लिए वरदान साबित होगी। करीब 80-82 करोड़ रुपए ...

ऊना: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पी.एम.जी.एस.वाई.) जिला की सड़कों के लिए वरदान साबित होगी। करीब 80-82 करोड़ रुपए की लागत से खस्ताहाल सड़कें अब चकाचक हो जाएंगी।

टैंडर प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद कांट्रैक्टर्स को कार्य अवार्ड कर दिए जाएंगे। एक साल की समयावधि के भीतर ऊना की सड़कों का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। वर्ष 2016-17 के पैकेज के तहत जिला ऊना की करीब 19 से अधिक सड़कें बदहाली से उभरेंगी। इस समय जिला की अनेक सड़कें खस्ताहाल हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अब जिला के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के लिए वरदान साबित होगी। जिला की जिन सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा उनमें बंगाणा डिवीजन के तहत ऊना-बिलासपुर को जोड़ने वाले लगभग साढ़े 8 किलोमीटर लठियाणी-कोडरा रोड पर लगभग 59.82 लाख रुपए, भरवाईं डिवीजन के तहत साढ़े 13 किलोमीटर गगरेट से भरवाईं सिरियां उपरली रोड पर लगभग 888.58 लाख रुपए, भरवाईं डिवीजन के तहत गगरेट से मवा कहोलां-झिकली गगरेट रोड पर 706.39 लाख रुपए, ऊना डिवीजन के तहत करीब 30 किलोमीटर पंजावर से बाथड़ी रोड पर 1457.49 लाख रुपए, भरवाईं डिवीजन के तहत भलोह खड्ड पर पुल सहित रिपोह मिसरां से भलोह तक की सड़क पर क्रमश: 91.08 लाख तथा 161.46 लाख, भरवाईं डिवीजन के तहत ही बवेहड़ खड्ड-1 एवं 2 सहित मरवाड़ी के काज-वे सहित अन्य कार्यों के निर्माण के लिए 131.68 लाख, ऊना डिवीजन के तहत नगनौली खड्ड-2 में काज-वे सहित अन्य कार्यों पर 173 लाख, ऊना डिवीजन में ही फत्तेवाल 2 व 3 लिंक रोड में पुल सहित अन्य कार्यों के लिए 166.16 लाख, बंगाणा डिवीजन के तहत गांव दोबड़ की सड़क हेतु 251.22 लाख, बंगाणा डिवीजन के तहत ही तलमेहड़ा-रौणखर बेही सड़क पर 113.37 लाख, इसी डिवीजन के तहत हटली से बैरी सड़क पर 68.93 लाख, बंगाणा डिवीजन में थानाकलां-भाखड़ा रोड प्रोईयां कलां तक साढ़े 28 किलोमीटर की सड़क पर 1068.19 लाख, बंगाणा डिवीजन के तहत ही बड़ूही-डुमखर रोड पर 1390.76 लाख, इसी डिवीजन के तहत हटली-तलपी रोड के करीब 8 किलोमीटर हिस्से पर 572.02 लाख, ऊना डिवीजन के तहत पंडोगा खड्ड लिंक रोड पंजावर-बाथड़ी पर 65.19 लाख, ऊना डिवीजन के तहत ही बढेड़ा खड्ड तथा लिंक रोड विलेज पर 76.44 लाख, ऊना डिवीजन के तहत चताड़ा खड्ड पर पुल तथा बहडाला-चताड़ा-पीरनिगाह रोड पर 124.11 लाख तथा इसी डिवीजन के तहत पंजावर-बाथड़ी सड़क के तहत खड्ड गांव में पुल पर 143.88 रुपए खर्च होंगे।

पानी निकासी की भी होगी व्यवस्था
पी.एम.जी.एस.वाई. के तहत बनने वाली इन सड़कों को न केवल चकाचक किया जाएगा बल्कि इनके दोनों साइड पक्के नाले और पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था भी होगी। सड़कों पर पैरापिट भी बनाए जाएंगे। प्रत्येक सड़क पर दूरी दर्शाने वाले माइल स्टोन तो होंगे ही साथ में कुछ स्थानों को कंकरीट युक्त भी बनाया जाएगा। अत्यधिक नमी एवं पानी युक्त भू-भाग पर कंकरीट से सड़क को बनाया जाएगा ताकि यह मौसम के हिसाब से टूट न पाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!