कैसा होगा बजट सत्र, बुटेल ने राज्यपाल के साथ की चर्चा

Edited By Updated: 23 Feb, 2016 11:37 PM

shimla bbl butail governor

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की जानकारी देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल मंगलवार को राजभवन पहुंचे।

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की जानकारी देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल मंगलवार को राजभवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को बजट सत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधानसभा सचिव सुंदर सिंह वर्मा भी इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे।

 

24-25 को होंगी पक्ष-विपक्ष की बैठकें
उधर, पक्ष-विपक्ष ने सत्र को लेकर अपनी रणनीति तैयार करने के लिए विधायक दल की बैठकें बुलाई हैं। इसके तहत कांग्रेस विधायक दल की बैठक 24 और भाजपा विधायक दल की बैठक 25 फरवरी को होगी, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए 25 फरवरी को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक 24 फ रवरी को सायं 7 बजे मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ओकओवर में होगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 

संसदीय मामले मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, मुख्य संसदीय सचिवों और कांग्रेस विधायकों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक 25 फ रवरी को प्रात: 10 बजे नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में विधानसभा के ओपोजिशन लॉज में होगी। यह जानकारी भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सुरेश भारद्वाज ने दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

 

25 से शुरू होने वाले सत्र में होंगी 25 बैठकें
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 25 फरवरी से 7 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में 25 बैठकों का आयोजन होगा। सत्र के दौरान करीब 1,000 तक तारांकित और अतारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं, अब तक विधानसभा सचिवालय को 800 से अधिक तारांकित व अतारांकित प्रश्न मिल चुके हैं। सत्र में पीलिया, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, खनन, मनरेगा, एचआरटीसी और खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित कुछ मामलों पर गरमा-गरम बहस हो सकती है। सत्र की शुरूआत 25 फरवरी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अभिभाषण से होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जिनके पास वित्त विभाग भी है, वर्ष 2016-17 के लिए 8 मार्च को बजट प्रस्तुत करेंगे। सत्र के दौरान 19 से 27 मार्च के बीच अवकाश रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!