हत्या आरोपी का झूठा प्रमाण पत्र देने पर नाना गिरफ्तार

Edited By Updated: 28 Jul, 2016 09:24 PM

fake certificate maternal grandfather arrest

सुंदरनगर के निचली बैहली गांव के जोगिंद्र की हत्या के मामले में अब मुख्य आरोपी के परिजनों द्वारा पुलिस को गुमराह करने का भी खुलासा हुआ है....

मंडी: सुंदरनगर के निचली बैहली गांव के जोगिंद्र की हत्या के मामले में अब मुख्य आरोपी के परिजनों द्वारा पुलिस को गुमराह करने का भी खुलासा हुआ है। इस मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी इमरान अब पुलिस जांच में नाबालिग नहीं निकला है। मुख्य आरोपी को पुलिस के शिकंजे से बचाने के लिए उसके नाना ने पुलिस के समक्ष झूठा जन्म प्रमाण पत्र पेश  किया था। जब इसकी जांच की गई तो प्रमाण पत्र पंचायत रिकार्ड से मेल नहीं खाया।

 

इस मामले में अब पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है। इसके साथ उसके नाना सफरअली को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 420 और अन्य में मामला दर्ज कर लिया है। उधर, इमरान को पुलिस ने अब रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इमरान पर जोगिंद्र सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप है और इमरान को ही इस मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

 

बता दें कि जोगिंद्र सिंह की मौत होने के बाद लोगों ने 2 दिनों तक एनएच रोककर प्रदर्शन किया था और लोग शुरू से इमरान को बालिग बता रहे थे लेकिन नाना द्वारा पेश किए गए जन्म प्रमाण पत्र को आधार मानते हुए पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार नहीं किया था। आरोपी के नाना द्वारा पेश किए गए प्रमाण पत्र में इमरान की जन्मतिथि 12 अक्तूबर, 1998 बताई गई थी जबकि जब इसे पंचायत रिकार्ड में चैक किया गया तो यह 2 मई, 1998 निकली।

 

इस मामले में अब तक गिरफ्तार नाबालिगों की संख्या 4 रह गई है। इस मामले में पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 7 लोगों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि 2 को पुलिस रिमांड मिला हुआ है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी प्रेम कुमार ठाकुर ने की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!