अब प्रशासन 31 मकानों के बिजली-पानी के कनैक्शन काटने की शुरू करेगा प्रक्रिया

Edited By Punjab Kesari, Updated: 22 Jan, 2018 03:09 PM

process will start cutting the connections of electricity and water of 31 houses

सुंदरनगर में बाईपास निर्माण के लिए मकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं लेकिन अभी तक कई लोग मकान खाली नहीं कर रहे हैं। अहम बात यह है कि प्रशासन द्वारा मकान खाली करने के लिए दी गई अवधि भी समाप्त हो गई है। मकान खाली न करने के बाद अब राष्ट्रीय...

सुंदरनगर : सुंदरनगर में बाईपास निर्माण के लिए मकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं लेकिन अभी तक कई लोग मकान खाली नहीं कर रहे हैं। अहम बात यह है कि प्रशासन द्वारा मकान खाली करने के लिए दी गई अवधि भी समाप्त हो गई है। मकान खाली न करने के बाद अब राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने प्रशासन से कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

31 मकानों के बिजली व पानी के कनैक्शन काटने के निर्देश
इस पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई अंजाम में लाई गई और लोगों को 31 मकानों के बिजली व पानी के कनैक्शन काटने व मकान खाली करने के कड़े निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सुंदरनगर शहर के बीच में बने नैशनल हाईवे-21 को नगर परिषद क्षेत्र को छोड़कर फोरलेन सड़क शहर से बाहर बनाने का निर्णय लिया गया था जिसके चलते पुंघ से नौलखा के दायरे में बाईपास सड़क निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया और और 2 वर्ष पूर्व सारी औपचारिकताएं पूरी कर 3 दर्जन से अधिक मकानों का मुआवजा जमीन सहित पात्र लोगों को अदा किया गया और मकान खाली करने के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया था। 
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!