इंदौरा पुलिस ने शराबी कारोबारियों का किया भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Updated: 24 Jul, 2016 11:39 PM

indora police have busted wine traders

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अन्तर्गत इन्दौरा थाना क्षेत्र के मण्ड इलाका में रविवार को डीएसपी की अगुवाई में ...

इन्दौरा (आशीष शर्मा): हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अन्तर्गत इन्दौरा थाना क्षेत्र के मण्ड इलाका में रविवार को डीएसपी की अगुवाई में पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सुबह दबिश देकर करीब 1 लाख 20 हजार मिलीलीटर देसी शराब लाहन और 5.30 ग्राम चिट्टा समेत 4 आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है और इस सारे प्रकरण में पुलिस ने 4 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर इंदौरा थाना लाया गया है।
 
कांगड़ा जिला के एसपी संजीव गांधी के निर्देशानुसार आज नूरपुर के डीएसपी महेंद्र सिंह मन्हास ने इंदौरा थाना के अतिरिक्त प्रभारी ठाकुर चैन सिंह द्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी राजिंदर कुमार ढांगू पुलिस चौकी के प्रभारी मोहिन्दर शर्मा तथा अपने मण्डल की भारी पुलिस बल के साथ आज करीब सुबह 7 बजे नशे के कारोबार के लिए मशहूर मण्ड एरिया के गांव उल्लैहडियां, बसंतपुर, गगवाल, ठाकुरद्वारा, बरोटा व पराल में दबिश दी। 
 
पुलिस की अकस्माक इस कार्यवाही से सभी गांव में नशे के कारोबार करने वालो में हड़कंप मच गया इससे पहले लोग कुछ समझ पाते पुलिस ने रची हुई रणनीती के तहत सभी गांवो को अपने कब्जे में लिया और पुलिस ने अपनी टीम को चार भागो में बांट दिया और गांव में ली तलाशी के दौरान सभी गांव से लाखो लीटर कच्ची शराब को पुलिस ने मोके पर बहा दिया और करीब 1 लाख 20 हजार मिलीलीटर लाहन बरामद की गई। 
 
पुलिस की क्षेत्र में इस कड़ी कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने वालो में दहशत का माहोल पैदा हो गया है क्योंकि लाखो लीटर शराब को मोके पर पुलिस ने बहा दिया और सारा सामान कब्जे में ले लिया जिससे लाखों रुपए का नुकसान आज अवैध कारोबार करने वाले लोगो को हुआ है। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इंदौरा पुलिस थाना में इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
 
वहीं पुलिस की इस कार्यवाही में (1) सागर पुत्र हरदीप सिंह वासी ठाकुरद्वारा से 5.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया (2) दर्शना पत्नी तिलक राज वासी पराल से 40 हज़ार मिलीलीटर लाहन (3) अश्वनी पुत्र मनोहर लाल वासी पराल से 40 हजार मिलीलीटर लाहन (4) रत्तन पत्नी मुलख राज वासी उल्लेहरिया से 40 हजार मिलीलीटर लाहन बरामद की गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इन्दौरा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी तफ्तीश जारी है।
 
नूरपुर के डीएसपी मोहिन्दर सिंह मन्हास ने बताया की आज अपने उप मण्डल की पुलिस बल के साथ मण्ड क्षेत्र में में छापेमारी की गई जिसमे चलती भठ्ठियों और उनमे रखी कच्ची शराब को बहा दिया गया और खाली ड्रमो को कब्जे में लेकर भारी मात्रा में इंदौरा थाना में भेज दिया गया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा नशे के कारोबारियों को चेतावनी दी गयी है की जल्द नशे के अवैध कारोबार को बन्द कर दे अन्यथा किसी भी तरह की उनसे कोई भी ढील कानून नही बरतेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!