महिला ने गहने गिरवी रखकर लगाई 7.20 लाख की चपत, जानिए कैसे

Edited By Punjab Kesari, Updated: 27 Sep, 2017 01:39 AM

woman cheated 7 20 lakhs by mortgage jewelry know how

उपनगर ढली में एक व्यक्ति के साथ महिला द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

शिमला: उपनगर ढली में एक व्यक्ति के साथ महिला द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। 78 वर्षीय ढली निवासी राजवीर सिंह ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि इंद्रनगर की सुनीता शर्मा ने सिक्योरिटी के तौर पर उसके पास गहने गिरवी रखवाए और इसकी एवज में 7,20,000 रुपए उधार लिए। बाद में पड़ताल करने पर सारे गिरवी जेवर नकली पाए गए। उसने बताया कि उक्त महिला के दत्तक पुत्र ने भी उसे 2 लाख रुपए का चैक देकर इतनी धनराशि उससे उधार ली लेकिन उसने भी यह राशि वापस नहीं लौटाई। 

चैक करने पर पर गहने निकले नकली
शिकायतकर्ता का कहना है कि जब महिला गहने छोड़कर गई थी तो उस दौरान गहनों चैक नहीं किया गया, ऐसे में बिना चैक किए ही उसने गहने अपने पास रखे लिए थे लेकिन जब पैसे वापस नहीं लौटाए तो उसे याद आया कि महिला ने उसके पास गहने भी गिरवी रखे हंै, क्यों न उन्हें चैक किया जाए, ऐसे में जब उन्हें चैक किया तो ये सारे गहने नकली निकले। पुलिस ने इस मामले में आई.पी.सी. की धारा 420 और 34 के तहत महिला व उसके दत्तक पुत्र के खिलाफ  मामला दर्ज क र छानबीन शुरू कर दी है। एस.पी. शिमला सौम्या साम्बशिवन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!