गणतंत्र दिवस पर शहरी विकास मंत्री यहां फहराएंगी तिरंगा

Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Jan, 2018 07:33 PM

urban development minister will hoist the tricolor here on republic day

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को बचत भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ए.डी.एम. बलबीर ठाकुर ने की।

चम्बा: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को बचत भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ए.डी.एम. बलबीर ठाकुर ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह चौगान में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए तिरंगा फहराएंगी जबकि इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के अन्य विधायकों को भी जिला स्तरीय समारोह में शिरकत करने के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा।
PunjabKesari
22, 23 और 24 जनवरी को पुलिस मैदान में होगा पूर्वाभ्यास  
उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान पुलिस, होम गार्ड्स, नैशनल कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना के अलावा स्कूली बच्चों की टुकडिय़ां परेड में भाग लेंगी। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि परेड में हिस्सा लेने वाली टुकडिय़ों का पूर्वाभ्यास 22, 23 और 24 जनवरी को पुलिस मैदान बारगाह के मैदान में होगा। ए.डी.एम. ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे जिला स्तरीय समारोह में अवश्य शामिल हों। इस मौके पर प्रोबेशनर आई.ए.एस. अधिकारी अनुराग चंद्र, एस.डी.एम. चम्बा राहुल चौहान, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जितेंद्र चौधरी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!