त्रिदेव सम्मेलन की तैयारियां शुरू, जानिए कहां शिरकत करेंगे गडकरी और राजनाथ

Edited By Updated: 25 May, 2017 01:09 PM

triangle conference of start preparation will join gadkari and rajnath

मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों के त्रिदेव सम्मेलनों की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मंडी (नीरज शर्मा): मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों के त्रिदेव सम्मेलनों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जाता है कि मंडी के त्रिदेव सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हमीरपुर में राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। खास बात यह है कि मंडी का यह सम्मेलन कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर यहां भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता संसदीय क्षेत्र के पालक जयराम ठाकुर ने की जबकि भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा, सांसद रामस्वरूप शर्मा व संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राम सिंह, संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री शिशु भाई धर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने पर रणनीति तैयार
इस दौरान जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि यहां आयोजित होने वाले सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा कार्यकर्ताओं और त्रिदेवों को आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सुझाव देंगे। इस सम्मेलन में भाजपा के मंडी संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और बी.एल.ए. शामिल होंगे। बैठक में आजीवन सहयोग निधि, विभिन्न मंडलों द्वारा तैयार चार्जशीट व मंडल स्तर पर किए जाने वाले जनसम्पर्क अभियान पर भी चर्चा की गई और उन कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने पर रणनीति तैयार की गई।


ये लोग बैठक में मौजूद
भाजपा की इस बैठक में विधायक महेश्वर सिंह, गुलाब सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह, कर्नल इन्द्र सिंह, गोविन्द ठाकुर, विनोद चौहान, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, डा. राम लाल मार्कंडेय, किशोरी लाल, डी.डी. ठाकुर, प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, प्रदेश सचिव पायल वैद्य, संगठनात्मक जिला मंडी के अध्यक्ष रणबीर, सुंदरनगर के अध्यक्ष राकेश जम्वाल और जिला मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!