कुदरत का कहर, लोगों पर मौत बन कर गिरी चट्टान

Edited By Updated: 22 Feb, 2017 10:52 AM

traumatic incident rock fell on a moving vehicle 3 death including bro officer

किन्नौर जिला के तिब्बत सीमा के समीप शलखर गांव में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है।

रामपुर (विशेषर नेगी): किन्नौर जिला के तिब्बत सीमा के समीप शलखर गांव में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां उच्च मार्ग-5 पर मगंलवार करीब साढे़ 5 बजे एक चट्टान चलती बोलैरो कैंपर गाड़ी पर मौत बनकर गिर गई। चट्टान गिरनेे से बीआरओ के अधिकारी समेत 3 लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि गाड़ी में 5 लोग सवार थे। घायलों को देर शाम पूह अस्पताल लाया गया। 


समधू की ओर जा रहे थे अधिकारी-कर्मचारी
किन्नौर के आखिरी गांव सलखर के साथ मुख्य मार्ग पर गुजर रहे सीमा सड़क संगठन के बोलैरो कैंपर गाड़ी पर चट्टान गिरी। सीमा सड़क संगठन 108 के ओ.सी. आर.के. आनंद ने कहा कि सीमा सड़क संगठन के एक अधिकारी व वर्कशॉप के कर्मचारी समधू की ओर जा रहे थे कि अचानक चट्टान गिरने से वाहन चट्टान की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि मृतकों में सीमा सड़क संगठन 108 के असिस्टैंट एक्सिक्यूटिव इंजीनियर वी.आर. बुरागी, महाराष्ट्र वर्कशॉप मैकेनिक रवि कुमार व लेबर सुनील सोरेन के रूप में हुई है जबकि घायलों में वर्कशॉप मैकेनिक भास्कर पंवर व चालक मोहन सिंह शामिल हैं। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!