पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन 3 नए स्थानों पर होगी पैराग्लाइडिंग, जानिए नई दरें

Edited By Updated: 29 Mar, 2017 02:17 PM

tourism promote to give in 3 at new places paragliding know new rates

कुल्लू जिला में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल सरकार ने सोलंग और मढ़ी के अलावा 3 नए स्थानों पर पैराग्लाइडिंग शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

कुल्लू: कुल्लू जिला में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल सरकार ने सोलंग और मढ़ी के अलावा 3 नए स्थानों पर पैराग्लाइडिंग शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। मंगलवार को पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग की जिला स्तरीय नियामक समितियों की अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त यूनुस ने यह जानकारी दी। 


3 नए स्थानों पर होगी पैराग्लाइडिंग
डी.सी. ने बताया कि मनाली तहसील की बुरूआ फाटी के मझाच मुहाल में नया उड़ान स्थल चिन्हित किया गया। इसका लैंडिंग स्थान गांव शनाग के निकट होगा। इसी तरह कुल्लू तहसील की कोठी मंडलगढ़ में भी यह स्थल अधिसूचित किया गया है जिसका लैंडिंग स्थल गांव डोभी के पास होगा। पैराग्लाइडिंग के लिए तीसरा स्थल खराहल फाटी के गांव तलेइटी में चिन्हित किया गया, यहां से उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर खराहल फाटी के ही गांव तलोगी में उतर सकेंगे। उन्होंने जिला के पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों को सभी सुरक्षा मानक पूरा करने के बाद ही उड़ान भरने के निर्देश दिए हैं।


पैराग्लाइडिंग की नई दरें भी तय
उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पैराग्लाइडिंग की नई दरें भी तय की गईं। सोलंग, मझाच और फलाइन में इसकी दरें 3200 रुपए, तलेइटी-खराहल में 2800 रुपए और मढ़ी में 1300 रुपए रहेंगी। डी.सी. ने कहा कि राफ्टिंग आप्रेटर्स 31 मार्च तक सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करके तमाम सुरक्षा मानकों को पूरा करें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!