ठियोग हादसे के बाद भी नहीं संभला सोलन, यहां कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Edited By Punjab Kesari, Updated: 12 Aug, 2017 04:23 PM

theog accident after also no sambhala solan

हिमाचल के सोलन शहर में कई ऐसे भवन हैं, जो तेज आंधी-तूफान या भारी बारिश से पलभर में ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगे लेकिन ऐसे ही भवनों में कई लोग जान जोखिम में डाल कर रह रहे हैं।

सोलन (चिनमय कौशल): हिमाचल के सोलन शहर में कई ऐसे भवन हैं, जो तेज आंधी-तूफान या भारी बारिश से पलभर में ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगे लेकिन ऐसे ही भवनों में कई लोग जान जोखिम में डाल कर रह रहे हैं। हैरानी की बात है कि जिला प्रशासन सोलन ऐसे भवनों की मौजूदगी के बाद भी क्षेत्र को असुरक्षित भवनों से मुक्त बता रहा है। प्रशासन का कहना है कि शहर में जो पुराने और असुरक्षित भवन थे लोगों ने उन्हें तोड़कर अब नए घर बना लिए हैं। शहर अब असुरक्षित भवनों से मुक्त है। हालांकि सच्चाई कुछ और ही है। जिला मुख्यालय के आसपास भीड़ वाले इलाके में ऐसे कई भवन हैं, जो अब भी असुरक्षित हैं। यह कभी भी तेज हवाओं और बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं। 
PunjabKesari

ठियोग हादसे के बाद भी जिला प्रशासन सतर्क नहीं 
ठियोग के हाटकोटी मंदिर के समीप हुए हादसे के बाद भी जिला प्रशासन सोलन सतर्क नहीं हुआ है। इस बारे में जब नगर परिषद के अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर से पुछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए यही दलील दी कि जो भवन सोलन में असुरक्षित है उन भवनों में ज्यादातर  किराएदार बैठे हैं और कम किराए की वजह से भवनों को खाली नहीं कर रहे हैं। कईयों के मामले न्यायलय में विचाराधीन हैं। इसलिए उन्हें खाली नहीं करवाया जा सकता है एेसे में अगर इन भवनों में कोई दुर्घटना घटती है तो उसका जिम्मेवार भवन का मालिक होगा। अब देखना यह होगा कि कब कोट का फैसला आएगा और कब नगर परिषद इन भवनों को हटाने में कामयाब होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!