गौसदन में लगी आग चारा हुआ राख

Edited By Updated: 22 May, 2017 08:34 PM

sundernagar  gaudasadan  fire  feed  ash

सुंदरनगर के डैहर स्थित गऊसदन में आग से भारी क्षति हुई है। गनीमत रही कि कोई मवेशी आग की चपेट में नहीं आया है।

सुंदरनगर : (नितेश सैनी) सुंदरनगर के डैहर स्थित गऊसदन में आग से भारी क्षति हुई है। गनीमत रही कि कोई मवेशी आग की चपेट में नहीं आया है। आग बुझाने में जहां बी.बी.एम.बी. की अग्निशमन सेवा के 2 दमकल सहित मंडी की दमकल आग बुझाने में जुटी रही, वहीं उपमंडल के प्रशासन सहित पुलिस का कोई भी अधिकारी घटना स्थल की सुध नहीं ले पाया। हालांकि आग पर बहुत मुश्किल से बी.बी.एम.बी. की दमकल ने साढ़े 5 घंटे के बाद काबू पाया है लेकिन डैहर में आयोजित एक मेले के कार्यक्रम में मस्त रहे अधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी रोष रहा है। बी.बी.एम.बी. के सलापड़ स्थित अग्निशमन सेवा प्रभारी नसीब खान ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही फायरमैन कुलदीप चंद, रविकांत, गगनदीप और मनजीत ने मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग के प्रचंड रूप को देख कर सुंदरनगर बी.बी.एम.बी. की अग्निशमन सेवा सहित मंडी से दमकल बुलाई गई। इसके बावजूद ए.सी.सी. बरमाना से पानी का टैंकर  लिया गया है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर से दिनेश सागर और मंडी से चिनाव सिंह की अगुवाई में तीनों टीमों के संयुक्त प्रयास से साढ़े 4 घंटे के बाद आग पार काबू पाया गया है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार आग झाडिय़ां जलाने के चक्कर में लगी हुई है। इससे करीब 70 मवेशियों के करीब एक लाख के चारे सहित लकड़ी का भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दौरान मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंच पाया है।  

आग लगने की सूचना पुलिस प्रभारी ने दोपहर को दी है। मौके पर पुलिस के नहीं जाने के बारे में पता करना पड़ेगा। 
संजीव भाटिया, डी.एस.पी. सुंदरनगर। 

आग लगने के नुक्सान की रिपोर्ट के लिए पटवारी और कानूनगो को कहा है। आज मेले का उद्घाटन भी था, जहां एस.डी.एम. साहब आए हुए थे। 
महेंद्र सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार डैहर सुंदरनगर।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!