रैस्टोरैंट में अचानक दहक उठे गैस सिलैंडर, ऐसे टला बड़ा हादसा

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Aug, 2017 01:32 AM

suddenlly fire in gas cylinder in restaurant  defers such big accident

उपनगर संजौली चौक के पास एक रैस्टोरैंट में अचानक ही 3 सिलैंडरों में आग लग गई जिस कारण आग की चपेट में आने से एक रैस्टोरैंट का कर्मचारी झुलस गया है।

शिमला: उपनगर संजौली चौक के पास एक रैस्टोरैंट में अचानक ही 3 सिलैंडरों में आग लग गई जिस कारण आग की चपेट में आने से एक रैस्टोरैंट का कर्मचारी झुलस गया है। यह घटना दिन के समय 2 बजे के करीब सामने आई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक होटल में कुल 19 सिलैंडर रखे गए थे जिसमें से 3 सिलैंडरों में आग लग गई, जिस पर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग के कर्मचारी उसी समय मौके पर पहुंचे और बहुत बड़ा हादसा होने से बचा लिया। अगर दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू न पाते तो संजौली के पूरे बाजार को भी जलने का खतरा बन गया था। इस दौरान दमकल विभाग के 16 कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे, वहीं पुलिस के जवानों ने भी भरपूर सहयोग दिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर में यह आग कैसे लगी। जो कर्मचारी झुलसा है उसके हाथ व शरीर में चोटें आई हैं। उक्त मामले में फिलहाल पुलिस भी जांच कर रही है। 

सिलैंडर की सुरक्षा के लिए बिछा रखी थी पाइप लाइन
यह बिल्डिंग यशवंत छाजटा की है और हीरा लाल नामक व्यक्ति इसमें रैस्टोरैंट चला रहा है। यह हादसा इसलिए भी होने से बचा क्योंकि रैस्टोरैंट के मालिक ने पहले से ही सिलैंडर की सुरक्षा के लिए पाइप लाइन बिछाई थी। 16 सिलैंडर रखने के लिए पाइप लाइन बिछाना जरूरी है, वरना 3 सिलैंडर से ज्यादा सिलैंडर भी नहीं रख सकते हैं लेकिन यहां पर मालिक ने अलग से सिलैंडर के लिए कमरा तैयार किया है और उसमें पूरे इंतजाम किए हुए हैं, ऐसे में बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। आग की घटना का पता चलते ही शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंच गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!