पौने 2 साल से 1188 पदों की भर्ती प्रक्रिया में अटका कर्मचारी चयन आयोग

Edited By Punjab Kesari, Updated: 28 Jan, 2018 01:21 AM

staff selection commission is confused in recruitment process for 1188 posts

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न 3 श्रेणियों में तकरीबन 1188 पदों के लिए निकाली गई भर्तियों में पौने 2 साल का लंबा समय खिंच जाने से हजारों अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं।

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न 3 श्रेणियों में तकरीबन 1188 पदों के लिए निकाली गई भर्तियों में पौने 2 साल का लंबा समय खिंच जाने से हजारों अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं। इन भॢतयों में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की भर्ती का मामला माननीय न्यायालय में होने से जहां भर्ती प्रक्रिया खटाई में पड़ी हुई है, वहीं शेष 2 भर्तियों लिपिक व जूनियर ऑफिस असिस्टैंट पदों के भी अब तक फाइनल रिजल्ट न आने से अभ्यर्थियों में रोष पनप रहा है। 

अभ्यर्थी भी असमंजस की स्थिति में
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से वर्ष 2016 में इन सभी पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिससे इस वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों में सरकारी नौकरी की आस जगी थी लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी इन पदों का रिजल्ट न आने से अभ्यर्थी भी असमंजस की स्थिति में हैं। अभ्यर्थियों ने आयोग से जल्द रिजल्ट निकालने की मांग की है ताकि वे एक ओर हो सकें व सिलैक्ट होने या न होने पर आगे बढऩे का कदम ले सकें न कि बीच में लटके रहें।

पोस्ट कोड-484 (लिपिक) 
आयोग द्वारा पोस्ट कोड-484 लिपिक के 366 पदों के लिए 20 मई, 2016 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके लिए आवेदन किया था। इन पदों के लिए 10 मई, 2017 को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें से 3424 अभ्यर्थी परीक्षा पास करने के बाद स्किल टाइपिंग टैस्ट में पहुंचे थे। इसके बाद 1 से 12 जनवरी, 2018 तक अंतिम मूल्यांकन प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं निकला है। जानकारी के अनुसार 15 अंकों वाली मूल्यांकन प्रक्रिया में भूमिहीन या 1 हैक्टेयर से कम भूमि वाले प्रमाणपत्र के कारण इस भर्ती प्रक्रिया के रिजल्ट में देरी होने का कारण बताया जा रहा है। इस प्रमाणपत्र का 1 अंक संबंधित अभ्यर्थी को मिलता है लेकिन अब काऊंटर साइन प्रमाणपत्र स्वीकार न होने के कारण अभ्यर्थियों को नए सिरे से एस.डी.एम., तहसीलदार या नायब-तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र बनवाने पड़ रहे हैं।

पोस्ट कोड-556 (जे.ओ.ए.)
आयोग द्वारा पोस्ट कोड-556 जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के 704 पदों के लिए अक्तूबर, 2016 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके लिए 28 अपै्रल, 2017 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार स्किल टाइपिंग टैस्ट के लिए ही 2-3 बार तिथियां बदलने के बाद नवम्बर-दिसम्बर, 2017 में टैस्ट आयोजित हो चुके हंै। इन पदों के लिए कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा पर पेंच फंसा हुआ है जिसके लिए आयोग ने पोस्ट कोड-47 की तरह ही प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रदेश सरकार को मामला भेजा है।

पोस्ट कोड-571 (पी.ई.टी.)
पोस्ट कोड-571 के तहत शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के 118 पदों के लिए भी 18 अक्तूबर, 2016 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके लिए 6470 आवेदन आयोग के पास आए थे, जिनमें से 4497 अभ्यर्थियों ने 10 जून, 2017 को लिखित परीक्षा दी थी। इनमें से 364 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा आर.एंड पी. नियमों को माननीय अदालत में चुनौती देने के बाद भर्ती प्रक्रिया लटक गई है। जब तक न्यायालय से इस बारे में कोई निर्णय नहीं आता है, तब तक आयोग भी आगे की प्रक्रिया शुरू करने में असमर्थ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!