सरकार की अनदेखी पर फूटा इस गांव के बाशिंदों का गुस्सा, किया ये ऐलान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 12 Oct, 2017 10:55 PM

residents of this village anger on ignore of government  did this announcement

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टकोली के गांव बरोटा में आजादी के 70 वर्षों के बाद भी विकास की लौ नहीं पहुंच पाई है....

बड़ूही: चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टकोली के गांव बरोटा में आजादी के 70 वर्षों के बाद भी विकास की लौ नहीं पहुंच पाई है, ऐसे में अब ग्रामीणों ने आने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव के लिए कोई सरकार मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवा पाई है तो ऐसे में वे अपने मताधिकार का प्रयोग भी क्यों करें। गांव के बाशिंदों के लिए सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं आज के इस दौर में भी किसी सपने से कम नहीं हैं। चुनाव आते हैं, सरकारें बदलती हैं लेकिन इस गांव की कहानी आज तक नहीं बदली। चुनावी दौर में हर पार्टी के नेता और उनके समर्थक वोट मांगने तो पहुंच जाते हैं और सुविधाओं को देने का वायदा भी करते हैं लेकिन बात वायदों पर ही अटक जाती है। 
PunjabKesari
लोगों ने किया पलायन
सुविधाओं के अभाव में गांव से काफी संख्या में ग्रामीण पलायन को मजबूर हुए हैं। गांव में आते ही काफी संख्या में खाली और लंबे समय से बंद पड़े घर दिखाई देते हैं, जो सुविधाओं के अभाव में पलायन की बात को पुख्ता करते हैं। यदि इस ओर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो सदाशिव ध्यूंसर महादेव मन्दिर की तलहटी में बसा यह गांव पलायन के दंश से खंडहर में बदल जाएगा।
PunjabKesari
बच्चों को खड्ड पार कर जाना पड़ता है स्कूल
हालात ये हैं कि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के लिए रोजाना 4 से 5 किलोमीटर दूर जंगल और बीच में बहने वाली खड्ड से होकर गुजरते हैं। जंगल और खड्ड पार करवाने के लिए रोजाना अभिभावकों को साथ आना पड़ता है। बीमारी की हालत में चारपाई पर डाल कर मरीज को सड़क तक पहुंचना भी टेढ़ी खीर साबित होता है।

डैम में जलभराव से बंद हो जाएगा रास्ता
टकोली खड्ड पर बने डैम में अभी जलभराव शुरू नहीं हुआ है। इसके शुरू होते ही गांव को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से हर समय जलमग्न हो जाएगा, जिससे उनकी दिक्कतें और बढ़ जाएंगी। ग्रामीणों के मुताबिक डैम का जब काम शुरू हुआ तो डैम के ऊपर पुलनुमा रास्ता बनाकर देने की बात हुई थी, लेकिन डैम के पुल के रास्ते भी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं और अब डैम से जहां सुविधा मिलेगी तो इस गांव के रास्ते के जलमग्न होने के बाद गांव पूरी तरह से कट जाएगा। 

नहीं बना झूला पुल
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लिए कई दफा झूला पुल भी बनाने की बात हुई लेकिन आज तक कुछ नहीं बन पाया। इस बारे ग्राम पंचायत टकोली के प्रधान मंगल सिंह और उपप्रधान राजेश राणा ने कहा कि सड़क और पुल का निर्माण पंचायत के बस की बात तो है नहीं। पंचायत ने कई बार प्रस्ताव भेजे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। झूला पुल के लिए प्रस्ताव डाल कर भेजा था लेकिन कुछ नहीं हुआ। सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण पलायन को मजबूर हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!