परिवर्तन रथयात्रा: शांता के सामने भिड़े BJP कार्यकर्त्ता, चले लात-घूंसे

Edited By Punjab Kesari, Updated: 27 Jun, 2017 10:27 AM

rath yatra shanta in front serried bjp activist go away kick punches

कुल्लू की सैंज में भाजपा की रैली के उपरांत आयोजित जनसभा के दौरान मंच के सामने ही भाजपा कार्यकर्त्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले।

सैंज: कुल्लू की सैंज में भाजपा की रैली के उपरांत आयोजित जनसभा के दौरान मंच के सामने ही भाजपा कार्यकर्त्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। जनसभा शुरू होते ही सम्मान रस्म के दौरान पूर्व मंत्री खीमी राम तथा जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र शौरी के समर्थक पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार के सामने ही गुत्थमगुत्था हो गए। क्योंकि सुरेंद्र शौरी का मंच पर नाम न लेने पर उनके समर्थकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान विवाद बढ़ने पर खीमी राम व शौरी समर्थक आपस में भिड़ गए। मंच पर बैठे वरिष्ठ नेताओं के शांत रहने के आग्रह के बावजूद करीब आधा घंटे तक मंच पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस बीच महेश्वर सिंह के बीच बचाव के बाद बड़ी मुश्किल से जनसभा शुरू हो सकी।


महेश्वर ने अपनी वाकपटुता से कार्यकर्ताओं को शांत किया
इससे पहले रथ यात्रा लारजी से बंजार में प्रवेश के दौरान ही दोनों गुटों में नारेबाजी को लेकर तीखी नोक-झोंक हो चुकी थी। जिसका गुबार सैंज की जनसभा में जमकर फूटा। बताया जाता है कि जनसभा में महेश्वर सिंह सहित तमाम नेताओं ने कार्यकर्त्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया, वहीं सैंज में रथ यात्रा पहुंचने से पहले ही जनसभा स्थल लक्ष्मी नारायण मैदान में भाजपा कार्यकर्त्ताओं में टकराव की स्थिति बन चुकी थी। उन्होंने अपनी वाकपटुता से कार्यकर्ताओं को शांत किया। उधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि पार्टी के बंजार हलके में कार्यक्रम बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। यदि कार्यकर्ताओं में कहीं कोई थोड़ा बहुत मनमुटाव हो भी तो इसे हम आपस में सुलझा लेंगे।


बड़े परिवार में छोटे-मोटे मनमुटाव होते ही हैं
महेश्वर ने कहा कि मैं आज दिन को बंजार में ही रहा। कुछ कार्यकर्ता आपस में लड़े लेकिन उन्हें मैंने और अन्य सभी नेताओं ने समझाया भी। भाजपा एक बहुत बड़ी पार्टी है। बड़े परिवार में भाई-भाई, बाप-बेटा या अन्य में छोटे-मोटे आपसी मनमुटाव होते ही हैं लेकिन इन बातों को हम परिवार में बैठकर ही सुलझा लेंगे। इस तरह की बातें सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य दलों में भी होती हैं लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!