Watch Pics : चुनाव जीतने के बाद राजेश ठाकुर-रीता धीमान पहुंचे भोले के दरबार, ऐसे हुआ स्वागत

Edited By Punjab Kesari, Updated: 21 Dec, 2017 09:34 AM

rajesh and rita reached bhole s door after winning election welcomed like this

बुधवार को इंदौरा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायिका रीता धीमान व गगरेट विधानसभा से विधायक राजेश ठाकुर ने विजयी रैली निकाली।

इंदौरा (अजीज खादिम): बुधवार को इंदौरा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायिका रीता धीमान व गगरेट विधानसभा से विधायक राजेश ठाकुर ने विजयी रैली निकाली। इंदौरा के बडुखर पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका हारों, नारों व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर काठगढ़ में पूजा-अर्चना कर माथा टेका। इस दौरान बडुखर से काठगढ़ तक सभी गांवों में लोगों ने जगह-जगह पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए।
PunjabKesari
बता दें कि राजेश ठाकुर इंदौरा के बाईं अटारियां से संबंध रखते हैं जिनका पैतृक गांव दियोली स्थित गगरेट है और पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस दिग्गज राकेश कालिया को 9320 मतों से हराकर विजयी हुए हैं। 
PunjabKesari
जनता के आशीर्वाद से इंदौरा को मिले 2-2 विधायक
वहीं आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के बडुखर, राजगीर, भोग्रवां, पलाखी, लम्मी पट्टियां, मौकी, सनौर, इंदौरा बाजार, बार एसोसिएशन, बैरियर चौक, चूहड़पुर, कुड़सां, काठगढ़, चनौर व बाईं अटारियां में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया।
PunjabKesari
इस मौके पर जहां विधायिका रीता धीमान ने लोगों का भावनात्मक शब्दों में आभार प्रकट किया वहीं राजेश ठाकुर ने खुशी से अश्रु पूर्ण होकर कहा कि इंदौरा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र को रीता धीमान और राजेश ठाकुर के रूप में 2-2 विधायक दिए हैं। इसलिए इंदौरा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आएगी।
PunjabKesari
इसके बाद राजेश ठाकुर व रीता धीमान श्री बद्री विशाल मंदिर बाईं अटारियां में भी नतमस्तक हुए व अपने द्वारा संचालित गौशाला में गौ सेवा कर गौमाता का आशीर्वाद लिया।  
PunjabKesari
ये रहे मौके पर मौजूद
इस दौरान मंडलाध्यक्ष घनश्याम संबयाल, महामंत्री अश्वनी शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अश्विनी कटोच मिंटू, कुलदीप कीपा, मोती लाल जोशी, अनीता कटोच, बलवान सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष नवदीप कटोच, बी.डी.सी. चेयरमैन सतपाल ठाकुर, वाइस चेयरमैन भुवनेश शर्मा, नंबरदार सचिन कटोच, मुकेंद्र मीका, रूप लाल सहित सैंकड़ों जनप्रतिनिधियों विशेष रूप से उपस्थित रहे।
PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!