Budget Session : प्रकाश राणा ने मांगा 100 करोड़ का बजट, बोले-मैं खत्म करूंगा बंदरों की समस्या

Edited By Punjab Kesari, Updated: 16 Mar, 2018 01:00 AM

prakash rana said i will end the problem of monkeys

विधानसभा में चर्चा में भाग लेते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि चुनाव समाप्त हो चुके हैं, अब हम सबको मिलकर काम करना चाहिए।

शिमला: विधानसभा में चर्चा में भाग लेते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि चुनाव समाप्त हो चुके हैं, अब हम सबको मिलकर काम करना चाहिए। बंदरों की समस्या का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे हर साल 500 करोड़ रुपए का नुक्सान हो रहा है। सरकार इसके लिए कोई योजना लेकर आए। इस समस्या के समाधान के लिए टैंडर निकाले। यदि कोई कंपनी नहीं आती तो वह कंपनी खड़ी कर इस समस्या का समाधान करेंगे, बशर्ते सरकार इसके लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान करे। इससे इस समस्या का सदा के लिए समाधान हो जाएगा। 
PunjabKesari
पहली सीट पर नजर रखने वाले को हराकर आया हूं : अरुण
अरुण कुमार ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि पूर्व सरकार में कुर्सी के लिए छीना-झपटी चली रही, जिससे अधिकारी भी उलझन में रहे। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जिन लोगों के पास बिल और बैंकों का कर्जा देने का पैसा नहीं होता था, वे 20 साल में करोड़ों रुपए के मालिक बन गए। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में चौथे नंबर पर बैठने वाले को हराकर मैं यहां पहुंचा हूं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैंने उस व्यक्ति को हराया है, जिसकी नजर हमेशा पहली सीट पर रहती थी। मुकेश अग्निहोत्री की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि मैं जीत कर नहीं आता तो जहां वह बैठे हैं, शायद वहां न बैठे होते। उन्होंने कहा कि समय जिसका साथ देता है, बड़े-बड़ों को वह मात देता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!