बर्फ में फंसे पर्यटकों के लिए फरिश्ता बनी पुलिस, ऐसे किया रैस्कयू

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Dec, 2017 08:59 PM

police like angel for tourists stranded in the snow  did such rescue

एन.एच.-305 पर बसे बंजार मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर मंगलवार रात बीकानेर (राजस्थान) के रहने वाले पर्यटकों का वाहन जलोड़ी दर्रा के पास बंजार की ओर अचानक बर्फ में स्किड होने के कारण फंस गया....

बंजार: एन.एच.-305 पर बसे बंजार मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर मंगलवार रात बीकानेर (राजस्थान) के रहने वाले पर्यटकों का वाहन जलोड़ी दर्रा के पास बंजार की ओर अचानक बर्फ में स्किड होने के कारण फंस गया। रात के घने अंधेरे व सुनसान जगह पर सहायता न मिलने पर पर्यटकों ने आपातकालीन सेवा नंबर 1077 पर सम्पर्क साधकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। सम्पर्क साधने के पश्चात आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंजार थाना में मंगलवार रात करीब 9 बजकर 47 मिनट पर सम्पर्क साधा।
PunjabKesari
सूचना मिलते ही गठित की रैस्कयू टीम
बंजार पुलिस ने सूचना मिलते ही रैस्क्यू के लिए टीम गठित की, जिसमें हैड कांस्टेबल महेश, विश्वनाथ, अशोक व गृहरक्षक कंवर को भेजा गया। गांव सोझा से आगे जहां तक वाहन पहुंच सकता था रैस्क्यू टीम वहां से आगे डेढ़ किलोमीटर का सफर पैदल कर जलोड़ी दर्रा के पास पहुंची व उक्त स्थान से राहुल मलिक बीकानेर राम निवास, उसकी पत्नी मनीषा, टिकम राम व उसकी पत्नी गायत्री देवी गंगानगर को रैस्क्यू कर जिभी के जंगल वैली गैस्ट हाऊस में ठहराया गया था। 
PunjabKesari
क्या कहते हैं एस.डी.एम. बंजार
एस.डी.एम. बंजार अपूर्व देवगन ने बताया कि मंगलवार देर रात बंजार थाना की रैस्क्यू टीम द्वारा पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया है। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। बुधवार को पर्यटकों के वाहन को भी कड़ी मशक्कत के पश्चात निकलवा लिया गया है व प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!