ट्रेन से सफर कर रहे बुजुर्ग को ऐसे मिली खौफनाक मौत, नहीं हुई पहचान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 15 Feb, 2018 02:10 AM

old man got horrific death during travel in train not identified

जी.आर.पी. कांगड़ा पुलिस को रात्रि सूचना मिली कि भरमाड़ रेलवे स्टेशन के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जसूर: जी.आर.पी. कांगड़ा पुलिस को रात्रि सूचना मिली कि भरमाड़ रेलवे स्टेशन के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन पठानकोट से जोगिंद्रनगर जा रही थी। उस व्यक्ति को तुरंत एम्बुलैंस की मदद से नजदीक के ज्वाली सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से नूरपुर के सिविल अस्पताल रैफर कर दिया गया। उक्त घायल व्यक्ति की बुधवार सुबह नूरपुर अस्पताल में मौत हो गई। थाना प्रभारी जी.आर.पी. कांगड़ा युद्धवीर सिंह ने बताया कि रात्रि को सूचना मिली कि एक व्यक्ति भरमाड़ रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। व्यक्ति नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बुधवार सुबह नूरपुर के सिविल अस्पताल में मौत हो गई। 

शिनाख्त के लिए नूरपुर के शव गृह में रखा शव 
व्यक्ति की किसी भी प्रकार की पहचान नहीं हो पाई है। व्यक्ति की उम्र लगभग 65 वर्ष के करीब है और उसने हरे रंग की कमीज, ग्रे रंग का पजामा और काले रंग की जैकेट पहनी हुई है। शव को नूरपुर के शव गृह में शिनाख्त के लिए रखा गया है। थाना प्रभारी जी.आर.पी. कांगड़ा युद्धवीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!