अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री से कहा थैंक्यू, कर्मचारियों की मांग हुई पूरी

Edited By Updated: 16 Apr, 2017 05:49 PM

non gazetted employees union thanks to the cm  employee  s demand compeleted

जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चम्बा ने अनुबंध कर्मचारियों को 3 वर्ष में नियमित करने के निर्णय का स्वागत किया है...

चम्बा: जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चम्बा ने अनुबंध कर्मचारियों को 3 वर्ष में नियमित करने के निर्णय का स्वागत किया है तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। कर्मचारियों की लंबे अरसे से चली आ रही मांग पूरी होने पर महासंघ ने हर्ष जताते हुए सरकार के कदम को सही ठहराया है। महासंघ के जिला प्रवक्ता अशोक टंडन ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के हजारों कर्मचारी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में अनुबंध आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों को 3 वर्ष में नियमित होने पर काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि महासंघ सरकार से मांग करता है कि जो 3 वर्ष में नियमित करने का निर्णय लिया गया है। उसका लाभ पिछली तारीख से दिया जाए। जो अनुबंध कर्मचारी बीते 4 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें 3 वर्ष में नियमित कर एक वर्ष का अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाए ताकि उनके साथ कोई अन्याय न हो। 

सरकार का निर्णय कर्मचारी हित में 
महासंघ के जिलाध्यक्ष सतपाल ठाकुर ने कहा कि सरकार का निर्णय कर्मचारी हित में है तथा स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि महासंघ सरकार से आगे भी उम्मीद रखता है कि कर्मचारियों की अन्य मांगों को भी प्रमुखता से हल किया जाएगा। इस दौरान महासंघ के महासचिव अजय जरयाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्म चंद ठाकुर, मिथुन ठाकुर, मान सिंह नरूला, कश्मीर सिंह राणा, अंजू बख्शी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रधान नरेश शर्मा, अमरनाथ शर्मा, स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के महासचिव ओम प्रकाश ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!